Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा दांव चलते हुए महिला सम्मान योजना लॉन्च कर दी. वहीं अब इसे चुनावी स्टंट बताते हुए आप को घेर रहा है. दिल्ली में स्कीम लॉन्च करने पर अब दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर उनसे सवाल किया है. 


वीरेंद्र सचदेवा ने भगवंत मान को लिखे पत्र में कहा, "फरवरी 2022 के पंजाब विधानसभा के लिए प्रचार के दौरान आपने अपनी राजनीतिक पार्टी आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष के रूप में पंजाब के लोगों के लिए 5 गारंटी की घोषणा की थी. उन 5 गारंटी में से एक यह थी कि सत्ता में आने पर आपकी पार्टी की पंजाब सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु की पंजाब की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह मासिक भत्ता देगी."


पत्र में उन्होंने आगे लिखा, "आपकी गारंटी पर भरोसा करते हुए पंजाब के लोगों खासकर महिलाओं ने आपकी पार्टी को अभूतपूर्व जीत दिलाई और हमें विश्वास है कि आपने पंजाब की महिलाओं से किया अपना वादा पूरा किया होगा. इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया हमें नीचे दिए गए अनुरोध के अनुसार कुछ जानकारी प्रदान करें."


वीरेंद्र सचदेवा ने पूछे ये सवाल


1. क्या पंजाब सरकार फरवरी 2022 में अभियान के दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा अपने 5 गारंटी के हिस्से के रूप में 1000 रुपये का मासिक भत्ता दे रही है?


2. पंजाब में महिला योजना का नाम क्या है जिसके तहत महिलाओं को मासिक भत्ता दिया जा रहा है?


3. पंजाब सरकार ने आखिरी बार पंजाब की महिलाओं को मासिक भत्ता कब वितरित किया था?


बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा है कि कुछ ही दिनों में दिल्ली में महिला सम्मान योजना को लेकर रजिस्ट्रेशन शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी अरविंद केजरीवाल को जेल में नहीं डालती तो ये योजना पहले ही लागू कर दी जाती.


ये भी पढ़ें