Delhi Assembly Election 2025: दक्षिण भारत के सुपरस्टार अल्लु अर्जुन की मूवी पुष्पा-2 बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है. दर्शकों में फिल्म का जबरदस्त क्रेज है. दिल्ली की राजनीति भी अल्लु अर्जुन की मूवी से अछूती नहीं रही. फिल्म का डायलॉग और पोस्टर प्रचार के लिए इस्तेमाल हो रहा है. विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में पोस्टर वार शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी में आरोप- प्रत्यारोपों की झड़ी लगी हुई है.
अब पोस्टर के जरिए वार-पलटवार हो रहे हैं. आप के पोस्टर में अरविंद केजरीवाल 'पुष्पा' अवतार में नजर आ रहे हैं. अब बीजेपी ने भी 'केजरीवाल झुकेगा नहीं' आप के पोस्टर पर पलटवार किया है. बीजेपी नेता अजय महावर ने आप के पोस्टर का जवाब फिल्मी अंदाज में दिया. उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के पोस्टर पर जमकर निशाना साधा. महावर ने सोशल मीडिया एक्स के एकाउंट पर 'नायक नहीं, खलनायक है तू.' लिख कर केजरीवाल को आड़े-हाथों लिया है.
'झुकता है केजरी, झुकाने वाला चाहिए'
दूसरी तरफ वीडियो में 'केजरीवाल झुकेगा नहीं' के जवाब में बीजेपी नेता ने कहा कि जनता झुका के दिखाएगी. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता ने नायक बनाकर गद्दी पर बिठाया था. आज दिल्ली का नायक सबसे बड़ा खलनायक बन गए हैं. आप सरकार की लापरवाही और भ्र्ष्टाचार के कारण दिल्ली दम घोंटू बन चुकी है. लोगों को सांस की बीमारियां हो रही हैं. प्रदूषण से दिल्ली का दम निकला जा रहा है.
अजय महावर ने आगे कहा कि दिल्ली में सड़कें टूटी हैं, सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं. नलों से पानी गंदा आ रहा है. ऐसे केजरीवाल को दिल्ली की जनता झुका कर दिखाएगी, सत्ता से हटा कर दिखाएगी." बता दें कि आप की तरफ से जारी पोस्टर में अरविंद केजरीवाल पुष्पा बने हैं. केजरीवाल ने हथियार की जगह झाड़ू थाम रखी है.
दिल्ली में बढ़ते क्राइम पर कमिश्नर की मीटिंग, क्रिमिनल्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश