'अरविंद केजरीवाल के इशारे पर हिंदुओं को...', मंदिर-मस्जिद पर चुनाव आयोग को लेकर प्रवेश वर्मा का बड़ा दावा
Delhi Election 2025: प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से आग्रह करता हूं कि वो सभी धार्मिक स्थलों पर वेरिफिकेशन करें. सिर्फ अरविंद केजरीवाल के कहने पर हिंदुओं को टारगेटकरने का काम नहीं करें.
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि 'अरविंद केजरीवाल के इशारों पर हिंदुओं को बांटने का चुनाव आयोग की ओर से काम किया जा रहा है. नई दिल्ली विधानसभा में हमारे वाल्मीकि मंदिर में चुनाव आयोग की ओर से वोटरों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है, मगर मस्जिदों और दरगाहों में नहीं किया जा रहा है.'
प्रवेश वर्मा ने आगे लिखा, "मैं चुनाव आयोग से आग्रह करता हूं कि वो सभी धार्मिक स्थलों पर वेरिफिकेशन करें. सिर्फ अरविंद केजरीवाल के कहने पर हमारे हिंदुओं को टारगेट करके बांटने और बदनाम करने का काम नहीं करें."
हिन्दुओं को बांटने का अरविंद केजरीवाल के इशारों पर चुनाव आयोग द्वारा काम किया जा रहा है। नई दिल्ली विधानसभा में हमारे वाल्मीकि मंदिर में चुनाव आयोग द्वारा वोटरों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है मगर मस्जिदों और दरगाहों में नहीं किया जा रहा है।
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January 14, 2025
मैं चुनाव आयोग से आग्रह करता हूँ कि वो… pic.twitter.com/6iaQCRv4Xs
आप ने लगाया था ये आरोप
बता दें प्रवेश वर्मा के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों की जांच अब पुलिस करेगी. चुनाव आयोग ने पुलिस से इसकी रिपोर्ट मांगी है. बीते दिनों आम आदमी पार्टी ने भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के सामने प्रवेश वर्मा पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए अपने अभियान के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था.
शिकायत में प्रवेश वर्मा पर 'हर घर नौकरी' अभियान शुरू करने का आरोप लगाया गया था, जिसमें कथित तौर पर अभियान सामग्री वितरित करना और जमीनी स्तर पर प्रचार गतिविधियां करना शामिल है, जो कथित तौर पर चुनाव मानदंडों का सीधा उल्लंघन है.