BJP Candidates List: दिल्ली चुनाव के लिए कब आएगी BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें- कहां से किसे मिल सकता है टिकट?
BJP Candidates List 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी इस बार कई कद्दावर नेताओं को मैदान में उतार सकती है. इनमें पूर्व सांसद से लेकर दूसरे दलों से आए बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं.
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है. चुनाव की डेट्स भी जल्द ही घोषित होने की संभावना है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार जोर शोर से शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने केंद्र शासित प्रदेश की सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर पहले ही कर चुकी है.
मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी अब उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने में जुटी है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक इसी सप्ताह होने की संभावना है. माना जा रहा है कि इस बैठक में तैयान नामों पर मुहर लगने के बाद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इस हफ्ते के अंत तक आ सकती है.
किस सीट से कौन हो सकता है उम्मीदवार?
नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा को लेकर चल रहे कयास सुर्खियां बटोर रहे हैं. माना जा रहा है कि वर्मा का इस सीट से उम्मीदवार बनना लगभग तय है. खुद प्रवेश वर्मा भी इस बात का दावा कर चुके हैं. रोहिणी सीट से विजेंद्र गुप्ता का नाम तय माना जा रहा है. विजेंद्र गुप्ता वर्तमान में रोहिणी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के सदस्य हैं. वह नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी उन्हीं के पास है.
नजफगढ़ से कैलाश गहलोत, लक्ष्मी अगर सीट से नितिन त्यागी, मालवीय नगर सीट से सतीश उपाध्याय, ग्रेटर कैलाश सीट या दिल्ली कैंट सीट से मीनाक्षी लेखी, गोंडा सीट से अजय महावार, करावल नगर सीट से मोहन सिंह बिष्ट, गांधी नगर सीट और कृष्णा नगर सीट पर अभी पेंच फंसा है.
लगभग यह तय है कि इनमें से किसी एक सीट पर अरविंदर सिंह लवली प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं. अगर डॉक्टर हर्षवर्धन कृष्णा नगर सीट से चुनाव लड़ते हैं तो यह मुकाबला दिलचस्प हो जाएगा, क्योंकि लवली और डॉक्टर हर्षवर्धन के अलावा अनिल वाजपेई और अनिल गोयल को भी गांधी नगर सीट और कृष्णा नगर सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
इसी तरह विश्वास नगर सीट से ओपी शर्मा, शाहदरा सीट से संजय गोयल, बिजवासन सीट से प्रदेश उपाध्यक्ष रहे जयवीर राणा, सुनील यादव को महरौली, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, पटेल नगर सीट से राजकुमार आनंद या दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता प्रत्याशी हो सकते हैं. मोती नगर सीट से हरीश खुराना को मिलने की संभावना है.
कालका जी सीट से रमेश बिधूड़ी और योगिता सिंह के बीच टिकट देने को लेकर चर्चा है. रमेश बिधूड़ी बीजेपी के फायरब्रांड नेता हैं जो अक्सर अपने बयानों के कारण खबरों में रहते हैं तो वहीं योगिता सिंह निगम पार्षद और दिल्ली भाजपा की उपाध्यक्ष की भूमिका में रही हैं.
मॉडल टाऊन सीट की बात करें तो यहां से फिलहाल कोई एक चेहरा साफ नहीं हुआ है. शेष सीटों पर टिकट को लेकर नाम सामने नहीं आये हैं. इस सीटों पर भी प्रत्याशी के नाम की चर्चा है.
अरविंद केजरीवाल का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा बयान, 'उसके सिर पर...'