Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) के उम्मीदवारों की सूची का इंतजार इस सप्ताह खत्म होने की संभावना है. इसके साथ ही पार्टी के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर चर्चा पहले से ज्यादा तेज हो गई है. ऐसा इसलिए कि टिकट की दौड़ में पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद और दिल्ली इकाई के शीर्ष पदाधिकारी शामिल माने जा रहे हैं.
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति दिल्ली की 70 विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची पर फैसला करेगी. बीजेपी की दिल्ली इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि समिति की बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है. पार्टी नेताओं ने कहा कि राज्य चुनाव समिति ने प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 3 से 4 संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है. उम्मीदवारों की अंतिम घोषणा इस सप्ताह शुरू होने की संभावना है.
BJP के ये नेता टिकट दावेदारों की सूची में सबसे आगे
बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि टिकट चाहने वाले शीर्ष दावेदारों में पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और कस्तूरबा नगर से मीनाक्षी लेखी शामिल हैं.
पश्चिम दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने पहले ही दावा किया है कि राष्ट्रीय नेताओं ने उन्हें नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से तैयारी करने के लिए कहा है. वर्ष 2013 से यह सीट आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के पास है.
एक अन्य दिग्गज दक्षिण दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी निवर्तमान विधानसभा में मुख्यमंत्री आतिशी के प्रतिनिधित्व वाले कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से टिकट के लिए शीर्ष दावेदार बताए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने आतिशी को इसी सीट से मैदान में उतारा है. इस दौड़ में दिल्ली बीजेपी के कई प्रमुख पदाधिकारियों के साथ-साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और महापौर भी शामिल हैं.
मालवीय नगर सीट से दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय दावा कर रहे हैं. दिल्ली बीजेपी के एक अन्य पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता पिछले दो वर्षों में निर्वाचन क्षेत्र में अपने काम का हवाला देते हुए नई दिल्ली सीट से टिकट मांग रहे हैं.
उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर रवींद्र गुप्ता सदर बाजार सीट से शीर्ष दावेदारों में से एक हैं, जहां एक अन्य पूर्व महापौर जय प्रकाश भी दौड़ में शामिल हैं. जय प्रकाश 2020 के चुनावों में आप के सोमदत्त से सीट हार गए थे. दिल्ली बीजेपी के महासचिव विष्णु गुप्ता और राज कुमार भाटिया भी विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से दौड़ में आगे बताए जा रहे हैं.
दिल्ली की 70 विधानसभा सीट के लिए अगले साल फरवरी में चुनाव होने हैं. दिल्ली बीजेपी के विभिन्न मोर्चा और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष भी टिकट की होड़ में हैं. अनुसूचित जाति (एससी) मोर्चा के अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा मादीपुर आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं.
इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना भी वीरेंद्र बब्बर के साथ मोती नगर सीट से शीर्ष दावेदार हैं. वर्ष 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर बीजेपी ने चुनाव जीतने और 2013 से हावी रही आप को सत्ता से बाहर करने के लिए हरसंभव कोशिश की है. वर्ष 2015 और 2020 के पिछले दो विधानसभा चुनावों में आप (AAP) ने बीजेपी को क्रमश: तीन और आठ सीट पर सीमित कर दिया था.
अरविंद केजरीवाल की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से करने पर गरमायी सियासत, कांग्रेस ने की माफी की मांग