'कालकाजी में ऐतिहासिक मार्जिन...', रमेश बिधूड़ी का बड़ा दावा, CM आतिशी को भी घेरा
Delhi Election 2025: कालकाजी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने AAP पर हमला बोलते हुए कहा कि राजधानी में सड़कें टूटी पड़ी हैं.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से टिकट दिया है. यहां से आम आदमी पार्टी की नेता और सीएम आतिशी भी चुनाव मैदान में हैं. इस बीच बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में अपनी पार्टी की सरकार बनाने का दावा किया है. उन्होंने इस दौरान भ्रष्टाचार समेत कई अन्य मुद्दों पर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरा है.
कालकाजी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, ''दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाएगी. आतिशी को जैसे जमुना पार से यहां भेजा था, ऐसे हम बस में बैठकर वापस भेजेंगे. दिल्ली की जनता यह काम करेगी. तीन बार मैं विधायक भी रहा हूं और दो बार सांसद रहा हूं. बीजेपी ने हमारे ऊपर भरोसा किया है ताकि दिल्ली के लोगों की सेवा कर सकूं.''
दिल्ली में सड़कें टूटी पड़ी हैं- रमेश बिधूड़ी
उन्होंने आगे कहा, ''दिल्ली में सड़कें टूटी पड़ी हैं, गंदा पानी आता है. 10 साल में आपदा ने दिल्ली को घेरा हुआ है. इस आपदा को समाप्त करने के लिए काम करेंगे. हर साल डेढ़ लाख बच्चे फेल होते हैं, उनको स्कूलों में री एडमिशन नहीं मिलता है. भ्रष्टाचारी लोगों से दिल्ली को निजात दिलाने के लिए पीएम मोदी जी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने हमें भेजा है.
नशे का धंधा करने वालों का मनोबल बढ़ गया- रमेश बिधूड़ी
रमेश बिधूड़ी ने कहा, ''कालकाजी विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है कि बस्तियों में नशे का धंधा चल रहा है. केजरीवाल ने एक के बदले एक शराब की बोतल जो फ्री की थी, उसमें नशे का धंधा करने वालों का मनोबल बढ़ गया है. भ्रष्टाचार के कारण आज तक आतिशी ने कभी पुलिस के साथ कोई मीटिंग नहीं की. लोग मर रहे हैं और वह राजनीति कर रहे हैं. यहां पर पीने का गंदा पानी आता है. टैंकर माफिया का बोलबाला है. सड़कें आप देख लीजिए''
कालकाजी में चौंकाने वाले रिजल्ट आएंगे- रमेश बिधूड़ी
उन्होंने आगे कहा, ''आतिशी 4 साल पीडब्ल्यूडी मंत्री रही हैं. आजकल वह भाग फिर रही हैं. अब उनको गरीब लोग याद आ रहे हैं. गोविंदपुरी की झुग्गियों में जाकर देखिए कितना बुरा हाल है. लोगों का धंधा बंद हो गया है. मेट्रो से लोग आते हैं लेकिन घर कैसे जाएंगे, सारी सड़कें खुदी पड़ी हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा, ''कालकाजी में 15 से 20 हज़ार का मार्जिन होगा, ऐतिहासिक मार्जिन से जीत होगी. यहां चौंकाने वाले रिजल्ट आएंगे.''
ये भी पढ़ें:
कब हटाया जाता है वोटर लिस्ट से नाम, संजय सिंह के आरोप पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब