Delhi BJP Election Committee Announced: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मुद्देनजर बीजेपी भी रणनीति बनाने में जुटी है. दिल्ली बीजेपी इलेक्शन कमेटी का ऐलान कर दिया गया है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पार्टी की सांसद बांसुरी स्वराज, मनोज तिवारी समेत सभी सांसद इसका हिस्सा हैं. 


इस कमेटी में अरविंदर लवली, मनजिंदर सिंह सिरसा सदस्य के तौर पर शामिल हैं. इसके अलावा दुष्यंत गौतम, विजेंद्र गुप्ता, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, सतीश उपाध्याय शामिल हैं.


दिल्ली बीजेपी चुनाव समिति में और कौन-कौन शामिल?


इसके अलावा बीजेपी चुनाव समिति में पार्टी सांसद योगेंद्र चंदोलिया, बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, एमपी प्रवीण खंडेलवाल, पवन राणा, विष्णु मित्तल, राजा इकबाल सिंह शामिल हैं. साथ ही महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा शामिल हैं.


इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और स्टेट इलेक्शन प्रभारी बैजयंत पांडा, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अतुल गर्ग, राष्ट्रीय सचिव और स्टेट सह प्रभारी अल्का गुर्जर नाम स्पेशल इनवाइट के तौर पर शामिल है.


दिल्ली बीजेपी की नैरेटिव कमेटी


इससे पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने नैरेटिव कमेटी का गठन किया है. नैरेटिव समिति की संयोजक बांसुरी स्वराज को बनाया गया है तो वहीं सदस्य के रूप में प्रदीप भंडारी, कपिल मिश्रा, राजीव बब्बर शामिल किए गए हैं. BJP की ओर से किसी भी चुनाव से पहले नैरेटिव की टीम पहली बार बनाई गई है.


दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसी के मद्देनजर सभी पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां कर रही हैं. दिल्ली में मुख्य तौर से आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होगा. 


वहीं, इस बीच अगले साल की शुरुआत में होने वाले चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग (EC) ने बुधवार सुबह यहां मध्य दिल्ली में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की. नयी दिल्ली से BJP की सांसद बांसुरी स्वराज, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और पार्टी के नेता जास्मीन शाह ने इस बैठक में हिस्सा लिया.


ये भी पढ़ें: अंबेडकर के मुद्दे पर BJP दफ्तर के बाहर AAP का प्रदर्शन, अरविंद केजरीवाल बोले, 'अमित शाह पर कार्रवाई हो'