अरविंदर लवली से लेकर कैलाश गहलोत तक, BJP ने दूसरी पार्टी से आए इन नेताओं को दिया टिकट
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में बीजेपी ने 29 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. बीजेपी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी छोड़कर आए कुछ नेताओं को भी टिकट दिया है.
Delhi Poll 2025: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 29 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इसमें दिल्ली बीजेपी के कई बड़े चेहरे जैसे प्रवेश वर्मा, रमेश बिधुड़ी, विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय का नाम शामिल है तो साथ कुछ ऐसे चेहरे को मौका दिया गया है जो कि दूसरी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए हैं.
इन चेहरों में पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत, अरविंद सिंह लवली, राजकुमार चौहान और करतार सिंह तंवर शामिल है. कैलाश गहलोत पिछले महीने ही आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोल लगाते हुए आप छोड़ दी थी. वह दिल्ली सरकार में परिवहन और गृह मंत्री रहे हैं.
कैलाश गहलोत
कैलाश गहलोत को बीजेपी ने बृजवासन से टिकट दिया है.वह दो बार से नजफगढ़ के विधायक रहे हैं. हालांकि बीजेपी ने उन्हें नजफगढ़ से टिकट नहीं दिया है. बिजवासन में कैलाश गहलोत का मुकाबला आप के सुरेंद्र भारद्वाज से होगा.
अरविंदर सिंह लवली
अरविंदर सिंह लवली शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे हैं जबकि चार बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था. बीजेपी ने लवली को उनकी पारंपरिक गांधीनगर सीट से टिकट दिया है. गांधीनगर में उनके मुकाबले आप के नवीन चौधरी होंगे.
राजकुमार चौहान
राजकुमार चौहान पूर्व में मंत्री रह चुके हैं. कांग्रेस के पूर्व नेता राज कुमार चौहान मंगोलपुरी सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. शीला दीक्षित सरकार में उन्हें विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी दी गई थी. वह 2019 में बीजेपी में शामिल हो गए थे. बीजेपी ने उन्हें मंगोलपुरी से टिकट दिया है. मंगोलपुरी में उनका मुख्य मुकाबला आप के राकेश जाटव धर्मरक्षक से होगा.
करतार सिंह तंवर
करतार सिंह तंवर छतरपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वह आप के टिकट से दो बार विधायक रहे हैं. जुलाई 2024 में उन्होंने आप छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. तंवर को बीजेपी ने छतरपुर से टिकट दिया है. छतरपुर में उनके सामने आप के ब्रह्म सिंह तंवर होंगे.
ये भी पढ़ें- बीजेपी ने कालकाजी से रमेश बिधूड़ी को दिया टिकट तो बोलीं CM आतिशी, 'पार्टी ने उन्हें सांसद के लायक...'