Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तरफ से बड़ी जानकारी मिली है. 70 सीटों पर अब तक 2000 से ज्यादा प्रत्याशियों ने आवेदन दिया है. 70 उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने के लिए बीजेपी ने सभी जिलों में एक पर्यवेक्षक बनाया है. पर्यवेक्षक अपने जिले से आए हुए प्रत्याशियों के आवेदन की रिपोर्ट बनाकर पार्टी को सुझाव देंगे.
70 विधानसभा सीटों के लिए 2,000 से अधिक आवेदन मिले हैं. विभिन्न वर्गों से 500 से अधिक आवेदन भी मिले हैं. कल से जिला स्तर पर उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू होगी. 14 संगठनात्मक जिलों में उम्मीदवार चयन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं.
हर जिले में एक पर्यवेक्षक बनाया गया है
1. केशवपुरम जिला : अरविंद मेनन
2. चांदनी चौक जिला: लाल सिंह आर्य
3. उत्तर-पूर्व जिला: अनिल एंटनी
4. नवीन शाहदरा जिला: समीर ओरांव
5. मयूर विहार जिला: डॉ. अलका गुर्जर
6. शाहदरा जिला: महेंद्र पांडे
7. करोल बाग जिला: अमित मालवीय
8. नई दिल्ली जिला: संजय मयुख
9. उत्तर-पश्चिम जिला: हरिश द्विवेदी
10. बाहरी दिल्ली जिला: विजया रहाटकर
11. पश्चिम दिल्ली जिला: आशा लकड़ा
12. नजफगढ़ जिला: गोपाल कृष्ण अग्रवाल
13. मेहरौली जिला: सारोज पांडे
14. दक्षिण दिल्ली जिला: रितुराज सिन्हा
प्रत्येक पर्यवेक्षक के जिम्मे पांच विधानसभा क्षेत्रों के सुझाव जुटाने की जिम्मेदारी होगी. पर्यवेक्षक की रिपोर्ट पर बीजेपी हर सीट पर उम्मीदवार का चुनाव करेगी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस की तरफ से भी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है. लेकिन अभी तक बीजेपी ने एक भी लिस्ट जारी नहीं की है. लिस्ट नहीं जारी होने पर सवाल पूछे जा रहे हैं. फिलहाल बीजेपी की आगे क्या रणनीति है और क्या करेगी, आने वाले कुछ दिन में मालूम हो जाएंगे. बीते दो दिनों की गतिविधि देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है बीजेपी भी जल्द सूची जारी करेगी.
ये भी पढ़ें-
राघव चड्ढा के सरकारी बंगले के आंवटन का मामला, दिल्ली हाई कोर्ट की जस्टिस ने खुद को किया अलग