Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की सियासी हलचल तेज होती जा रही है. सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं. इस बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर अपराध की घटनाओं में राजनीतिक लाभ ढूंढने का आरोप लगाया है. 


उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता उनसे जवाब चाहती है, लेकिन केजरीवाल अपराध की घटनाओं को अपनी राजनीतिक ढाल बना कर जवाबदेही से बचने की कोशिश करते हैं. सचदेवा ने आगे कहा है कि दिल्ली की जनता आज अरविंद केजरीवाल से उनकी सरकार के भ्रष्टाचार के प्रतीक शीशमहल हो या शराब घोटाला, या फिर मॉनसून के दौरान जलभराव एवं बिजली करंट से हुई 52 मौतों के साथ ही सड़कों की, शिक्षा एवं स्वास्थ व्यवस्था की, पार्कों की बदहाली पर जवाब चाहती है, लेकिन वे अपराध की घटनाओं को अपनी ढाल बना कर जवाबदेही से बच रहे हैं.


'स्कूल में दो बच्चों की लड़ाई को भी बता रहे आपराधिक घटना' 
वीरेंद्र सचदेवा ने ये भी कहा, "स्कूल में दो बच्चे लड़ते हैं तो केजरीवाल उसको भी अपराध की घटना बताते हैं. लेकिन अपनी पार्टी में संगठित अपराध के प्रतीक नरेश बालयान, नरेश यादव, प्रकाश जरवाल, शरद चौहान, अमानतुल्लाह खां, ताहिर हुसैन पर चुप्पी साधे रहते हैं. दिल्ली वाले जानना चाहते हैं कि मक्कोका में गिरफ्तार नरेश बालयान और सजा पा चुके नरेश यादव एवं प्रकाश जरवाल को केजरीवाल पार्टी से कब निकालेंगे."


'अपराध की घटनाओं में परिजनों की संलिप्तता'
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में संपन्न विधानसभा सत्र में एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या को अपराध की घटना बता कर सदन में उसके लिए पुलिस की निंदा की, लेकिन दो ही घंटे बाद पता लगा कि हत्यारा मृतक दंपत्ति का बेटा था.


सचदेवा ने आगे कहा कि दिल्ली में अधिकांश अपराध की घटनाओं में परिजन या बहुत नजदीकी व्यक्ति शामिल निकल रहा है, जो चिंतनीय है." उन्होंने कहा कि दिल्ली में अनेक अपराध की घटनाओं में एक समुदाय के नाबालिग या बालिग युवा ही शामिल निकल रहे हैं, जो समाजिक चिंतन का विषय है.


ये भी पढ़ें


सत्ता विरोधी लहर से बचने के लिए AAP ने चला बड़ा दांव, क्या है अरविंद केजरीवाल का प्लान?