Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नए साल की शुरुआत के साथ ही सियासी दलों ने अपनी तैयारी को और तेज कर दी है. बीजेपी नेताओं की चुनाव को लेकर आगामी रणनीति तय करने के मकसद से शनिवार को बड़ी बैठक होगी. यह बैठक दिल्ली बीजेपी कार्यालय में दोपहर तीन बजे होगी.


दिल्ली बीजेपी की बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग और चुनाव प्रभारी जयपांडा शामिल होंगे. दिल्ली के सभी सांसद भी इस बैठक में शामिल होंगे. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह एक अहम बैठक है. 


चुनावी घोषणा पत्र पर होगी चर्चा 


दिल्ली बीजेपी की तरफ से अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कि गई है. ना ही आम आदमी पार्टी की घोषणाओं की काट के तौर पर कोई बड़ी घोषणा की गई है. हालांकि, बीजेपी लगातार यह कहती आ रही है कि वह हर वर्ग के लिए कुछ खास लेकर आएगी. इन सभी चीजों पर इस बैठक पर खास चर्चा होगी. अहम फैसले लिए जा सकते है. 


दरअसल, चुनाव जीतने के लिहाज से हर पार्टी के लिए आक्रामक और प्रभावी रणनीति की भूमिका अहम होती है. यही वजह है कि बीजेपी हमेशा अपनी रणनीति में अव्वल रहने की कोशिश में रहती है. इसलिए, बीजेपी की तरफ से हर विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों को उतारना और सीट जीतने को लेकर जो स्ट्रेटजी तैयार की जा रही है. 


अरविंद केजरीवाल को हराना बड़ी चुनौती 


बीजेपी के लिए अरविंद केजरीवाल को हराना एक चुनौती है. खासतौर से ऐसे वक्त में जब आम आदमी पार्टी की तरफ से लगातार अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लिए बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक शनिवार को होने वाली बैठक काफी अहम है. इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले किए जाएंगे और इस बैठक के बाद जल्द ही बीजेपी  अपनी उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर सकती है.


बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक बड़ा कार्यक्रम किया था. उन्होंने वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखने के साथ कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया था.


Delhi Election 2025: पीएम मोदी के वार पर CM आतिशी का पलटवार, कहा- 'अरविंद केजरीवाल ने तो...'