बीजेपी नेता गौरव भाटिया के AAP पर गंभीर आरोप, बोले- 'अरविंद केजरीवाल की नाक के नीचे...'
Delhi Election 2025: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जो कट्टर ईमानदार थे वो भ्रष्ट हो गए हैं.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम दौर में हैं. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जैसे यमुना मैली की, वैसे ही जहां शिक्षा देने का काम है वहा रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार बिल्कुल स्पष्ट है.
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, "दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी. एक मुद्दा जनता की तरफ से आता रहा वो है भ्रष्टाचार
जो अपने आप को कट्टर ईमानदार बुलाते थे वो कट्टर बेइमान हैं. आज दिल्ली की जनता प्रमाण देखेगी कि आप कैसे ऑर्गनाइज्ड भ्रष्टाचार करती है.
आप पर लगाया ये आरोप
गौरव भाटिया ने आगे कहा, "सीएम आतिशी मार्लेना तक ये भ्रष्टाचार जाता है. केजरीवाल तक जाता है. इनके अलावा मनीष सिसोदिया का नाम भी आता है. आज दिल्ली ही नहीं पूरा देश देखेगा कि किस तरह से अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार करते हैं और किस प्रकार से यह अपने आप को ईमानदार कहते थे लेकिन आज यह पूरी तरह से भ्रष्ट हो गए हैं."
एजुकेशन मॉडल पर उठाए सवाल
उन्होंने कहा, "आज जो स्टिंग ऑपरेशन हुआ है उसके देखने के बाद पीड़ा होगी और अरविंद केजरीवाल के नाक के नीचे इस तरह का भ्रष्टाचार एजुकेशन मॉडल में दिखाई दे रहा है. बात होती है दिल्ली के बच्चों को रोबोटिक्स पढ़ाने की. विभिन्न जगहों पर कहीं 2200 रुपये बच्चे तो कहीं 1500 रुपये प्रति बच्चे का हिसाब दिया का रहा है."
सहीराम पहलवान को लेकर क्या कहा?
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "दिल्ली में कुल 20 लाख बच्चे हैं इसलिए कितने करोड़ रुपये का यह भ्रष्टाचार हुआ है उसका हिसाब लगा सकते हैं. जो जितना बड़ा भ्रष्टाचार करेगा उसको उतना ही बड़ा रिवॉर्ड दिया जाएगा. 9 महीने तक इनके भ्रष्टाचार का हिसाब देखता रहा और उसका तार आतिशी तक है. क्योंकि सहीराम पहलवान जो विधायक है और संसद का चुनाव भी लड़ा वही मुख्य विक्टिम हैं. इनका तार भी मनीष सिसोदिया के साथ भी जुड़ा हुआ है."
'कट्टर ईमानदार हुए भ्रष्ट'
गौरव भाटिया ने कहा, "सहीराम पहलवान खुद बात करते दिख रहे हैं लेकिन उठते उठते कहते हैं जी व्यक्ति रुपया दे रहा है गौरव भाटी को. एक पैकेट के माध्यम से भेंट की जा रही है तो उस चर्चा में एक बात और आता है कि इसकी मीटिंग शिक्षा मंत्रालय में भी करा दो. इसके बाद यह व्यक्ति कैश लेता है. कट्टर बेईमान के विधायक कितने भ्रष्ट हैं यह स्पष्ट हो गया है."
'हमारे सवालों का दें जवाब'
उन्होंने कहा, "यह एक बार रिश्वतखोरी नहीं हुई है बल्कि वह कहता है हर महीने मान सम्मान होगा. केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वो आमना सामना कर लें. हम बाकी का खुलासा करेंगे. जैसे उनकी टोपी और मफलर गायब हुए हैं वैसे वो भी गायब हो जाएंगे. पहले वो हमारे सवालों को जवाब दें."
ये भी पढ़ें
'दिल्लीवासियों को हर महीने 25 हजार रुपये की बचत', AAP नेता प्रियंका कक्कड़ का दावा, BJP को घेरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

