'अगर केजरीवाल नई दिल्ली सीट नहीं छोड़ते हैं तो...', BJP नेता प्रवेश वर्मा का बड़ा दावा
Delhi Election 2025: बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. इस बीच आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनके बीच जुबानी जंग तेज होती दिख रही है.
Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर महिला सम्मान योजना को लेकर हमला बोला है. प्रवेश वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो स्किम लेकर आए हैं यह उनका सपना था जो उन्होंने रात में देखा और फिर सुबह आकर बोल दिया. प्रवेश वर्मा ने यहां तक दावा कर दिया कि केजरीवाल की जमानत जब्त हो जाएगी.
प्रवेश वर्मा ने आगे कहा, ''केजरीवाल इस स्किम में हमारी माताओं-बहनों के साथ धोखा कर रहे हैं. केजरीवाल ने ऐसे ही वादे पंजाब में भी किए थे लेकिन वहां पैसा नहीं दिया तो दिल्ली में क्या देगा. नई दिल्ली की जनता केजरीवाल के खिलाफ है. य़हां का जो माहौल है उससे जनता केजरीवाल को सबक सिखाएगी. अगर केजरीवाल नई दिल्ली सीट छोड़कर नहीं जाता है तो उसकी जमानत जब्त हो जाएगी.''
बीजेपी की प्रत्याशियों की लिस्ट नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं जहां अरविंद केजरीवाल तीन बार के विधायक हैं और इस बार भी इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अगर प्रवेश वर्मा के नाम पर मुहर लग जाती है तो नई दिल्ली सीट पर मुकाबला दिलचस्प होगा जहां से कांग्रेस के संदीप दीक्षित भी चुनाव लड़ रहे हैं.
भ्रम क्यों फैला रहे हैं केजरीवाल जी - प्रवेश वर्मा
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि महिला सम्मान और संजीवनी योजनाओं से बीजेपी बौखला गई है. बीजेपी दिल्ली का चुनाव हार रही है. इसी पर जवाब देते हुए प्रवेश वर्मा ने 'एक्स' पर लिखा, ''फिर सफेद झूठ बोल रहे हो अरविंद केजरीवाल जी आप. यह योजनाएं हैं कहां? खुद आपका मंत्रालय सार्वजनिक नोटिस और विज्ञापन देकर आपके झूठ और भ्रामक वादों को खारिज कर रहा है. थोड़ी तो शर्म करो. आपने झूठ की सारी हदें पार कर दी हैं. क्यों जनता में भ्रम फैला रहे हो.''
आप कार्य़कर्ताओं ने प्रवेश ने ऑफर की चाय
उधर, दिल्ली में राजनीति की अलग ही तस्वीर देखने को मिली. आप की महिला कार्यकर्ता कथित रूप से पैसा बांटने के मामले में बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के आवास के बाहर प्रदर्शन के लिए जुटीं. इस पर प्रवेश वर्मा ने उन्हें चाय और बिस्किट ऑफर किया.
ये भी पढ़ें- अवैध बांग्लादेशियों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई जारी, 1 और नागरिक को किया डिपोर्ट