दिल्ली BJP का घोषणा पत्र 'लीक', जानें AAP की काट के लिए पार्टी की क्या है रणनीति?
Delhi Assembly Election 2025 : बीजेपी अपने घोषणा पत्र में AAP नेताओं के दावों को खारिज करने के लिए मतदाताओं को भरोसे में लेने का काम करेगी. पार्टी वादा करेगी कि उनकी सरकार बनी तो तमाम सुविधाएं जारी रहेंगी.
Delhi BJP Manifesto: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक बीजेपी ने न तो उम्मीदवारों की सूची जारी की है, न ही संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी किए हैं. इस बीच बीजेपी के घोषणा पत्र से जुडी बड़ी जानकारी पब्लिक डोमेन में आ गया है. उसके बाद से चर्चा यह है कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को चुनाव जीतने के बाद बंद नहीं करेगी.
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी आप सरकार की फ्री योजनाओं को और ज्यादा प्रभवी तरीके से पेश कर जनता के सामने लाने का काम करेगी. चर्चा ये भी है कि इस बार दिल्ली में एमपी चुनाव वाले फार्मूले पर बीजेपी अमल कर सकती है.
इसके उलट, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मौजूदा मुख्यमंत्री अतिशी और आम आदमी पार्टी के तमाम नेता लंबे समय से बीजेपी को लेकर तरह-तरह के दावे कर रहे हैं. आप नेताओं का दावा है कि कांग्रेस और बीजेपी मिलकर आम आदमी पार्टी को हराने की कोशिश में लगी हुई है. आप नेताओं का कहना है कि अगर केजरीवाल की सरकार सत्ता से बाहर हुई तो जनता हित में चलाई जा रही तमाम योजनाओं को बीजेपी की सरकार समाप्त कर देगी.
एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी अपने घोषणा पत्र में केजरीवाल सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जारी रखने की घोषणा कर सकती है. इन योजनाओं में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 20 लीटर मुफ्त पानी और महिलाओं को बस में मुफ्त यात्रा जैसी योजनाएं शामिल रहेंगी.
एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी अपने घोषणा पत्र में केजरीवाल सरकार की तमाम योजनाओं को जारी रखने के साथ ही उनमें कुछ बदलाव किया जाएगा. इसका जिक्र भी कर सकती है.
जानें बीजेपी की चुनावी रणनीति क्या है?
- अरविंद केजरीवाल सरकार की 200 यूनिट फ्री बिजली योजना दिल्ली में जारी रहेगी. मुमकिन है कि दिल्लीवासियों को सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी प्लान का भी बीजेपी ऐलान कर दे.
- दिल्ली बीजेपी अपने घोषणापत्र में 20 हजार लीटर मुफ्त पानी देने का वादा भी दिल्ली के लोगों से करेगी. बीजेपी सरकार की कोशिश यह होगी कि हर व्यक्ति को नल से जल मिले और वह जल पीने योग्य हो.
- डीटीसी की बसों में महिलाओं को बस में मुफ्त यात्रा करने को लेकर बीजेपी के घोषणा पत्र में जिक्र किया जा सकता है. इस घोषणा के साथ यह भी बताया जाएगा कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे कि महिलाओं को मुफ्त यात्रा करने में किसी तरह की दिक्कत ना आए. आज की तारीख में महिलाएं घंटों तक स्टैंड पर बसों का इंतजार करती रहती हैं.
- दिल्ली सरकार के द्वारा शुरू की गई मोहल्ला क्लिनिक पर भी बीजेपी कि योजना बन चुकी है. बीजेपी के घोषणा पत्र में बताया जा सकता है कि सरकार बनने के बाद इन मोहल्ला क्लीनिक को और बेहतर किया जाएगा. आज की तारीख में वहां पर ना तो डॉक्टर है ना दवाइयां. जैसे ही दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी बीजेपी सरकार में इन मोहल्ला क्लीनिक को पक्की बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा, जिससे कि लोगों को इलाज भी मिल सके और जरूरत की दवाइयां भी.
- बीजेपी के घोषणा पत्र में दिल्ली में नए स्कूल और कॉलेज बनाने की भी घोषणा की जा सकती है. घोषणा पत्र में कहा जा सकता है कि केजरीवाल सरकार के सत्ता में आने के बाद से दिल्ली में ना तो नए स्कूल बने हैं, ना ही नए कॉलेज. जैसे ही बीजेपी सरकार सत्ता में आएगी नए स्कूल और कॉलेज बनाने को प्राथमिकता दी जाएगी.
- इसी तरह दिल्ली की खस्ताहाल सड़कों का जिक्र करते हुए घोषणा पत्र में कहा जा सकता है कि आप सरकार के दौरान दिल्ली की सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है. बीजेपी की सरकार बनने की सूरत में दिल्ली की सड़कों को नेशनल हाईवे की तर्ज पर बेहतर बनाने की योजना है.
- बीजेपी के घोषणा पत्र में यह भी दोहराया जा सकता है कि केजरीवाल सरकार में केंद्र सरकार की जिन योजनाओं को धरातल पर दिल्ली सरकार लागू नहीं कर रही है, उनको भी दिल्ली की जनता तक पहुंचाया जाएगा, जिसमें आयुष्मान योजना समेत कई और योजनाएं शामिल हैं.
- बीजेपी अपने घोषणा पत्र में आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे उन दावों को खारिज करने की कोशिश करेगी, जिसमें आम आदमी पार्टी कह रही है कि अगर उनकी सरकार सत्ता से गई तो जनता को मिलने वाली तमाम सुविधाएं बंद हो जाएगी.
दिल्ली की CM आतिशी ने ओलंपिक-पैरालंपिक के विजेताओं का किया सम्मान, कहा- 'खिलाड़ियों को...'