CM आतिशी के खिलाफ BJP किसे देगी टिकट? कालकाजी सीट पर कांग्रेस से इस महिला नेता की चर्चा
Delhi Election 2025: कालकाजी सीट से आप ने सीएम आतिशी को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस अलका लांबा को टिकट दे सकती है. ऐसे चर्चा है कि बीजेपी एक बड़े नेता को अपना उम्मीदवार बना सकती है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी रणनीतियां तैयार कर ली हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने दिल्ली की सत्ता हासिल करने के लिए 'आप' के खिलाफ पूरी ताकत झोंक दी है. इसमें कालकाजी सीट की बड़ी चर्चा है, क्योंकि यहां से मुख्यमंत्री आतिशी मैदान में हैं, जबकि बीजेपी पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतार सकती है. इसके अलावा कांग्रेस अलका लांबा को टिकट दे सकती है.
'आप' ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया है. कांग्रेस अब तक 47 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. टिकट बंटवारे में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से पीछे चल रही भारतीय जनता पार्टी अब चुनावी मोड में आ गई है. बीजेपी की रणनीति चुनाव कार्यक्रम के ऐलान से पहले उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने की है.
दिल्ली चुनाव में बीजेपी इन दिग्गजों पर लगा सकती है दांव
पिछले 26 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर चल रही बीजेपी जीत का सूखा खत्म करने की कोशिश में इस बार बड़े चेहरों पर दांव लगा सकती है. नई दिल्ली सीट से इस बार के चुनाव में सीएम कैंडिडेट अरविंद केजरीवाल चुनाव मैदान में हैं. यहां से बीजेपी पश्चिमी दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को अपना उम्मीदवार बना सकती है. वहीं ग्रेटर कैलाश से आप नेता सौरभ भारद्वाज के सामने बीजेपी मीनाक्षी लेखी को मैदान में उतार सकती है.
इसके साथ ही पड़पड़गंज में अवध ओझा के खिलाफ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को टिकट मिल सकता है. इसके अलावा 2013 के दिल्ली चुनाव में बीजेपी का सीएम फेस रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का नाम भी विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों में बताया जा रहा है.
बता दें दिल्ली में फरवरी, 2025 में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप और कांग्रेस का गठबंधन नहीं हो पाया था, जिसके बाद दोनों दल एक दूसरे के खिलाफ जबरदस्त मोर्चा खोले हुए हैं. लोकसभा चुनाव दोनों पार्टियां साथ लड़ी थीं, लेकिन कोई खास करिश्मा नहीं दिखा पाईं. इस विधानसभा चुनाव में दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला है. जहां आप फिर से सत्ता में बने रहने के लिए ताकत लगाई हुई है. कांग्रेस और बीजेपी सत्ता में वापसी के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नए साल पर अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, BJP को लेकर पूछ लिए ये सवाल