Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लिखे गए पत्र को लेकर सियासत तेज हो गई है. एलजी के पत्र पर सीएम आतिश के पलटवार को लेकर अब बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने निशाना साधा है.
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने पत्र के माध्यम से स्थिति को स्पष्ट किया उन्होंने किसी की बढ़ाई नहीं की. उन्होंने किसी की सराहना नहीं की और उन्होंने अपने पत्र में अरविंद केजरीवाल पर जो सवाल उठाए वो बिल्कुल सही उठाए. और आतिशी ने जो पूर्व सीएम का बचाव किया है उससे कुछ होने वाला नहीं है. सबको पता है कि केजरीवाल ने कैसे दिल्ली को बर्बाद किया है."
'पुजारी उड़ा रहे योजना का मखौल'
वहीं सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना के तहत मंगलवार से शुरू होने वाले रजिस्ट्रेशन को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, "मैं अभी कनॉट प्लेस प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन करके आ रहा हूं. वहां के पुजारी इस योजना का मखौल उड़ा रहे हैं जबकि यहीं से अरविंद केजरीवालअपने इस योजना के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ करने जा रहे हैं."
'10 सालों से मौलानाओं को दे रहे राशि'
उन्होंने आगे कहा, "पिछले 10 सालों से जो मौलानाओं को वो सम्मान राशि दे रहे हैं उस समय उन्होंने पुजारी और ग्रंथियां को क्यों नहीं सम्मान राशि दी आज जब चुनाव नजदीक आ गया तो उन्हें पुजारी और ग्रंथियां की याद आ रही है."
बीजेपी की लिस्ट पर क्या कहा?
वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के ऐलान और मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर उन्होंने कहा, "हम आम आदमी पार्टी की काम नहीं करते हमारे यहां संगठन काम करता है और हमारे यहाँ एक आदमी डिसीजन नहीं लेता सभी मिलकर डिसीजन लेते. जल्द ही लिस्ट भी आएगी और प्रत्याशी भी."
ये भी पढ़ें
Delhi: दिल्ली में आशा-आंगनवाड़ी वर्कर्स की बढ़ेगी सैलरी? एलजी ने AAP सरकार को दी ये सलाह