Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी सरगर्मी के बीच नुपूर शर्मा की इलेक्शन लड़ने की चर्चा तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि बीजेपी नुपूर शर्मा को इस बार चुनाव लड़ाने का दांव खेल सकती है. हालांकि, उनकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा 3 साल पहले पैगम्बर मोहम्मद साहब को लेकर दिया गया विवादित बयान है.
बीजेपी के किसी नेता ने भी इस चर्चा की अभी पुष्टि नहीं की है. न ही बीजेपी की शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति में इस पर कोई चर्चा हुई है.
बाबरपुर सीट से चुनाव लड़ाने की चर्चा
दरअसल, बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा का नाम पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर सीट से चुनाव लड़ने को लेकर सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में करीब 10-11 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम चर्चा अभी बाकी है. आज इन सीटों पर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा होगी. इस बैठक में जेपी नड्डा और अमित शाह भी शामिल होंगे. चर्चा ये भी है कि शनिवार को बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी हो सकती है.
बता दें कि दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा सीट से लगातार दो बार चुनाव गोपाल राय जीत चुके हैं. वह बाबरपुर सीट से सीटिंग एमएलए भी है. गोपाल राय दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री के साथ दिल्ली आप के प्रभारी भी हैं. उन्हीं की सीट से बीजेपी नेता नुपूर शर्मा का चुनाव लड़ने की बात सुर्खियों में है. कांग्रेस और आप नेताओं सहित दिल्ली वालों को इस बात का इंतजार है कि आखिर बीजेपी नुपूर शर्मा को चुनाव लड़ाती है या नहीं.
3 साल एक्टिव पॉलिटिक्स से दूर हैं नुपूर
नूपुर शर्मा जून 2022 तक बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रह चुकी हैं. न्यूज चैनलों पर वह बीजेपी की ओर से बहस में भाग लेती रही हैं, लेकिन जून 2022 में उन्हें पैगम्बर मुहम्मद और उनकी तीसरी पत्नी आयशा की उम्र के बारे में टिप्पणियों की वजह से उन्हें बीजेपी से सस्पेंड कर दिया गया था. तब से वह न तो एक्टिव पॉलिटिक्स में हैं, न ही न्यूज चैनलों पर बहस में दिखाई देती हैं. अभी उनके सस्पेंशन का भी तीन साल बचा हुआ है. नुपूर शर्मा की टिप्पणी का कई मुस्लिम देशों ने विरोध किया था.
ऐसे में दिल्ली के लोग इस इंतजार में हैं कि बीजेपी उन्हें टिकट देती है या नहीं. अगर टिकट देती है तो किस सीट से वह चुनाव लड़ेंगी, यह बीजेपी की दूसरी सूची जारी होने के बाद ही साफ हो पाएगा.
4 जनवरी को बीजेपी ने जारी की पहली सूची
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 29 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान बीजेपी ने 4 जनवरी 2025 को किया था. 41 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना बाकी है. बीजेपी के घोषित उम्मीदवारों में से 7 आप और कांग्रेस छोड़कर आने वाले हैं. पहली सूची में शामिल प्रत्याशियों में से अधिकांश को विधानसभा चुनाव 2020 में भी टिकट मिला था.
AAP को मिल रहा इंडिया गठबंधन के दलों का समर्थन, अब दिल्ली कांग्रेस चीफ ने बताई 'अंदर की बात'