Delhi Assembly Election 2025: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि इस बार अरविंद केजरीवाल की जमानत जब्त हो जाएगी. जनता को शीशमहल के दर्शन कराऊंगा. 


नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा से जब पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल के सामने कितनी बड़ी चुनौती पेश करने जा रहे हैं और क्या मुद्दें हैं, जिसे लेकर आप हर रोज चुनाव प्रचार के लिए निकल रहे हैं? इस सवाल पर प्रवेश वर्मा ने कहा, ''सबसे बड़े मुद्दे यहां की समस्याएं हैं, जो 11 साल में बिल्कुल भी खत्म नहीं हुई.'' 



समस्याओं को खत्म करने के लिए लड़ाई लड़ेंगे- प्रवेश वर्मा


बीजेपी नेता ने आगे कहा, ''एक भी समस्या खत्म नहीं हुई है तो मेरा प्रयास है यहां की समस्याओं को समाप्त करने के लिए लड़ाई लड़ना. चाहे वो एनडीएमसी की हो, चाहे दिल्ली सरकार की हों. यहां पर जो 22 बस्तियां हैं, उनमें पीने का पानी नहीं है. पूरी बस्ती में जहां पर 1200 लोग रहते हैं, वहां पर केवल दो नलके लगे हुए हैं. उनमें भी पानी गंदा है, सीवर लाइन खराब है. बिजली नहीं है. बिजली के बिल बहुत महंगे आ रहे हैं और कोई भी सुविधा नहीं है.''  


मेरा लक्ष्य अरविंद केजरीवाल को हराना- प्रवेश वर्मा


जब उनसे पूछा गया कि आम आदमी पार्टी की तरफ से वीडियो वायरल किए जा रहे हैं और लगातार आपके ऊपर हमले किए जा रहे हैं. इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''वो सारे लोग मेरे अच्छे कामों से इतना परेशान हो रहे हैं, ये उनका हेडेक है. मेरा लक्ष्य चिड़िया की आंख है और वो है कि अरविंद केजरीवाल को हराना. मैं उन्हें इतने मार्जिन से हराऊंगा कि उनकी जमानत जब्त हो जाएगी. यहां के लोगों में इतना गुस्सा है कि वो कहते हैं कि ये चुनाव आपको नहीं लड़ना है, ये चुनाव तो हम लड़ेंगे. हम सभी मिलकर अरविंद केजरीवाल को हराएंगे.''   


अरविंद केजरीवाल के झूठ इस बार नहीं चलने वाले- प्रवेश वर्मा


लोकसभा में बीजेपी अच्छा कर जाती है और विधानसभा आते-आते ग्राफ नीचे गिर जाता है. इस बार ऐसा क्या नया होने जा रहा है? इस पर प्रवेश वर्मा ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल के झूठ पिछले 3 बार से चल रहे हैं. इस बार वो नहीं चलने वाले हैं क्योंकि सारे लोग इस बात को समझते हैं कि केजरीवाल जो भी बोलते हैं वो हमेशा झूठ ही बोलते हैं. अभी उन्होंने कहा कि पानी के बिल जो आपके पास आ रहे हैं उसे जमा मत कीजिए. मैं वो पानी का बिल माफ कर दूंगा. मेरा कहना है कि आज भी तो उन्हीं की सरकार है. अभी तो चुनाव की घोषणा नहीं हुई है तो आज ही माफ कर दीजिए न.''


ये भी पढ़ें: CM आतिशी हुईं भावुक तो अरविंद केजरीवाल बोले, 'आप दिल्ली की सभी महिलाओं के लिए...'