Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपना फोकस झुग्गी बस्तियों की ओर बढ़ाया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 11 जनवरी को करीब 3,000 दिल्ली में झुग्गी बस्तियों के प्रधानों से मुलाकात की. वहीं, रविवार की सुबह दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा अपना जन्मदिन मनाने के लिए पटपड़गंज की झुग्गी बस्तियों में पहुंचे और उनसे सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और पार्टी की योजनाओं के बारे में भी चर्चा की.


इस मौके पर एबीपी न्यूज से खास बातचीत में वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाया जाता है और ये मेरा परिवार है. इस घर ने मुझे आश्रय दिया है, इस घर की चिंता करना मेरा काम है. नए साल पर पीएम मोदी ने स्वाभिमान अपार्टमेंट में झुग्गी बस्ती वालों को नए फ्लैट दिए, वहीं विश्वास में अशोक भाई को देने आया हूं.  गृह मंत्री जी ने भी कहा हर झुग्गीवासी को पक्का मकान मिलेगा. हमारा संकल्प है इनका जीवन का स्तर बेहतर करना है. 


केजरीवाल के दावे के बीजेपी अध्यक्ष ने दिया जवाब


हालांकि इससे पहले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यह दावा किया है कि BJP झुग्गियों को तोड़ने का प्लान कर रही है. हालांकि इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष कहा कि चुनाव सर पर हैं. इसलिए, अब केजरीवाल झुग्गी बस्ती वालों को डराएंगे. अब लोगों को भड़केंगे. बीजेपी की गारंटी है हर गरीब को पक्का मकान मिले. हम बिजली की समस्या का समाधान देंगे, साफ पीने का पानी देंगे.


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने आगे कहा कि दिल्ली में फ्री बिजली देने का वादा किया जाता है. उन्होंने कहा, "मैं खड़ा हूं नेहरू कैंपियों में यह एड्रेस झुकी का है बिल है 7000 से ऊपर यह बिल है 2870 रुपए 2500 और यह घर की कहानी है. यहां पानी नहीं आता है. आता है तो गंदा पानी आता है.


ये भी पढ़ें: 'बीजेपी ने चुनाव बाद झुग्गियों को तोड़ने का बनाया प्लान', अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा