Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: साल 2025 के पहले दिन दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी भेजी है. वीरेंद्र सचदेवा ने चिट्ठी में लिखा कि 'अरविंद केजरीवाल को 2025 में गलत आदतें छोड़कर खुद में सार्थक परिवर्तन लाएंगे ऐसी सभी दिल्ली वाले आशा रखते हैं. आपसे आग्रह है कि चिट्ठी में लिखे ये पांच संकल्प जरूर लें.'
उन्होंने लिखा, "आपको नए साल की शुभकामनाएं. आपके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूं. हम सभी बचपन से ही नए साल के दिन बुरी आदतों को छोड़ने और अच्छे और नए काम करने का संकल्प लेते हैं. आज नए साल के पहले दिन आप भी झूठ बोलने की और छल-कपट करने की अपनी गलत आदत छोड़कर खुद में सार्थक परिवर्तन लाएंगे ऐसी सभी दिल्ली वाले आशा रखते हैं. मेरे आग्रह पर आप कम से कम यह पांच संकल्प इस साल जरूर लें."
वीरेंद्र सचदेवा की चिट्ठी में पांच संकल्प क्या हैं?
1. मुझे विश्वास है कि आप अब कभी भी अपने बच्चों की झूठी कसम नहीं खाएंगे.
2. आप दिल्ली की महिलाओं, बुजुर्गों और धार्मिक जनों की भावनाओं से झूठे वादे करके कर रहे खिलवाड़ को बंद करेंगे.
3. आप दिल्ली में शराब को प्रोत्साहन देने के लिए दिल्लीवालों से क्षमा मांगेंगे.
4. यमुना की सफाई पर झूठे आश्वासनों और सफाई के नाम पर किए भ्रष्टाचार के अपराध के लिए आप सार्वजनिक तौर पर माफी मांगेंगे.
5. आप राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश विरोधी ताकतों से मिलना और चंदा न लेने का संकल्प लेंगे.
वीरेंद्र सचदेवा ने आगे चिट्ठी में लिखा, "मैं आशा करता हूं कि आप मेरे इन सुझावों को अपना कर झूठ और छल कपट से दूरी बनाकर खुद के जीवन में सार्थक सुधार लाएंगे, ईश्वर आपको सुमार्ग पर चलने की शक्ति दें." वीरेंद्र सचदेवा ने यह भी कहा कि केजरीवाल के साथ उनकी पार्टी के सभी लोगों को भी यह संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने रजिस्टर्ड डॉक से चिट्ठी भेजी है, ताकि केजरीवाल मुकर न जाएं.
ये भी पढ़ें- CM आतिशी के खिलाफ BJP किसे देगी टिकट? कालकाजी सीट पर कांग्रेस से इस महिला नेता की चर्चा