Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों के लिए 'पुजारी-ग्रंथी' योजना की घोषणा की है. वहीं अब बीजेपी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया है कि इसको लेकर हमने आम आदमी पार्टी की सरकार पर दबाव बनाया.


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "मंदिर के पुजारियों और ग्रंथियों को वेतन मिले इसके लिए दो साल से बीजेपी आम आदमी पार्टी की सरकार पर प्रेशर बना रही है. इसको लेकर हमने धरने प्रदर्शन भी किए. मौलवियों और इमामों को वेतन देने वाले अरविंद केजरीवाल ने अगर पुजारियों के साथ अन्याय होगा तो अच्छा नहीं होगा."


पुजारी-ग्रंथियों को मिलेंगे हर माह 18 हजार रुपये
बता दें कि सोमवार (30 दिसंबर) को आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के जीतने पर मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को 18 हजार रुपये प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी.


कल से होंगे रजिस्ट्रेशन
उन्होंने कहा कि यह योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है. मंगलवार को मैं खुद कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करूंगा. इसके बाद आप के विधायक व कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में रजिस्ट्रेशन कराएंगे.


'योजना को न रोके बीजेपी'
पूर्वी सीएम ने बीजेपी से अपील करते हुए कहा कि जैसे उसने महिला सम्मान व संजीवनी योजना को पुलिस भेजकर, फर्जी केस करके रोकने की कोशिश की, वैसे ही इस योजना को रोकने की कोशिश न करे, बहुत पाप लगेगा. इस दौरान दिल्ली की सीएम आतिशी, कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और विधायक जरनैल सिंह भी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें


'दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने मिलेंगे 18 हजार रुपये', अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान