Delhi Election 2025: बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट इस महीने के आखिरी में जारी कर सकती है. बीजेपी ने बुधवार को 21 सदस्यीय राज्य चुनाव समिति का गठन किया है. बीजेपी अभी तक प्रत्याशियों के नाम पर मंथन कर रही है, जबकि सत्तारूढ़ आप ने सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं और कांग्रेस भी कुछ सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.


ऐसा बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह चुनाव के तारीखों की घोषणा हो सकती है. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ''25 दिसंबर तक या 25 दिसंबर को 25 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बी एल  संतोष ने निर्देष दिया है कि बिना किसी देरी यह हो जाना चाहिए.''


केंद्रीय चुनाव समिति लेगी आखिरी फैसला


पार्टी सूत्र का कहना है कि चूंकि अभी राज्य चुनाव समिति का गठन किया गया है और यह गुरुवार को अपनी पहली बैठक करने वाली है, इसके बाद कोर कमेटी का गठन होगा और संभावित प्रत्याशियों का चुनाव होगा. इसके बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय चुनाव समिति आखिरी फैसला लेगी.


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली बीजेपी प्रभारी बिजयंत पांडा और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ मिलकर बुधवार को पार्टी की चुनाव तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की थी, जिसके बाद राज्य चुनाव समिति का गठन किया गया है. राज्य चुनाव समिति की अध्यक्षता वीरेंद्र सचदेवा करेंगे, जबकि इसमें बीजेपी दिल्ली के सभी सात सांसद होंगे. 


आप और कांग्रेस के बीच नई दिल्ली सीट पर कड़ा मुकाबला


दिल्ली के सत्तारूढ़ दल ने तीन लिस्ट में सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसमें पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी अपनी-अपनी सीटों से प्रत्याशी हैं, लेकिन पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है. दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है.


ये भी पढ़ें- शाहदरा पुलिस की बड़ी कामयाबी, 'ऑपरेशन विश्वास' के तहत चोरी हुए 555 मोबाइल फोन बरामद