Delhi News: दिल्ली बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए सांसद, विधायक, पार्षदों और कार्यकर्ताओं को मैदान में उतार दिया है. रविवार (8 दिसबंर) को झुग्गी बस्ती की समस्याओं के खिलाफ बीजेपी ने अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया. रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी की झुग्गी बस्ती में मोर्चा संभाला. प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल ने शालीमार बाग के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. सांसद योंगेद्र चंदोलिया ने बवाना के जे जे कॉलोनी में आम आदमी पार्टी पर हमला बोला.
सांसद बांसुरी स्वराज ने मोतीनगर के कैलाश पार्क कलस्टर में धरना प्रदर्शन किया. प्रवीण खंडेलवाल कार्यकर्ताओं के साथ वजीरपुर की सेवा बस्ती पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शन के दौरान आप सरकार पर जमकर निशाना साधा. विजेन्द्र गुप्ता ने मालवीय नगर में कार्यकर्ताओं के साथ मोर्चा संभाला. अलग-अलग प्रदर्शनों में निशाने पर दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की सरकार रही. विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने फोकस झुग्गी बस्तियों पर किया है.
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए उतारा नेताओं की फौज
प्रदर्शन के दौरान झुग्गी बस्तियों की बदहाली का मुद्दा उठाकर आप सरकार को घेरा जा रहा है. बीजेपी की रणनीति झुग्गी बस्ती में वोट बैंक मजबूत करने की है. नेताओं की फौज धरना प्रदर्शन आप सरकार की नीतियों और कामकाज पर सवाल खड़े कर रही है. दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल भी आप सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए सड़क पर उतरे हुए हैं. लोगों से मुखातिब अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सत्ता में आने के बाद 'मुफ्त की रेवड़ी' का वादा कर रहे हैं. दिल्ली वालों के सामने अब आम आदमी पार्टी और बीजेपी है. लोक लुभावन वादों की रेस में कांग्रेस काफी पीछे खड़ी है. 15 दिसंबर को एक बार फिर बीजेपी कार्यकर्ता झुग्गु बस्तियों में रात्रि प्रवास करेंगे. कार्यकर्ताओं को रात्रि प्रवास के जनता से संबंध स्थापित करने का निर्देश मिला है. विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दल जनाधार मजबूत करने की कोशिश में लगे हैं.
दिल्ली में वोटरों का लिस्ट से नाम काटने पर क्या फंसेंगे अफसर? अधिकारियों की लिस्ट बना रही AAP