दिल्ली में 'परिवर्तन यात्रा' के जरिए AAP को ऐसे घेरेगी BJP, जानें पार्टी की पूरी प्लानिंग
Delhi Election 2025: बीजेपी दिल्ली की सत्ता में अपने वनवास को खत्म करने के लिए पूरे जोर शोर से तैयारी कर रही है. विधानसभा चुनाव को लेकर समितियों के साथ रणनीति बनाई जा रही है.
Delhi Assembly Election 2025: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है. ऐसे में बीजेपी ने रविवार (1 दिसंबर) को 'परिवर्तन यात्रा' की घोषणा की. इस यात्रा के जरिए बीजेपी दिल्ली के जन जन तक पहुंचने का प्रयास करेगी. बीजेपी के मुताबिक दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों और सभी वार्ड से होकर ये यात्रा गुज़रेगी.
दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय को परिवर्तन यात्रा का संयोजक बनाया गया है. सतीश उपाध्याय ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में इस यात्रा का पूरा प्रारूप समझाया. 8 दिसंबर को दिल्ली के सात लोकसभा क्षेत्रों की एक एक विधानसभा सीट से यह यात्रा प्रारंभ होगी. यानी हर दिन बीजेपी सात यात्राएं निकालेगी.
दो चरणों में होगा समापन
सतीश उपाध्याय ने आगे बताया कि ये परिवर्तन यात्रा 2 टियर होगी, यानी दो चरणों में इसका समापन होगा. सुबह इस पैदल यात्रा की शुरुआत विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल से होगी, जिसके बाद यह विधानसभा के अन्य हिस्सों से गुजरेगी. दोपहर में मीटिंग शुरू होगी जिसमें इलाके की आरडब्लूयए, एनजीओ वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं से दिल्ली की जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी.
टियर 2 में मीटिंग के साथ होगी खत्म
शाम को टियर दो के तौर पर पैदल यात्रा फिर शुरू होगी, जिसके बाद रात को एक और मीटिंग के साथ इसका समापन होगा. बीजेपी की मानें तो यात्रा की शुरुआत और समापन के समय बीजेपी के बड़े नेता इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं.
बनाई जा रही समितियों के साथ रणनीति
जाहिर है बीजेपी दिल्ली की सत्ता में अपने वनवास को खत्म करने के लिए पूरे जोर शोर से तैयारी कर रही है. विधानसभा चुनाव को लेकर समितियों के साथ रणनीति बनाई जा रही है. और इस परिवर्तन यात्रा के जरिए बीजेपी दिल्ली के आम वोटर्स तक पहुंचने का प्रयास करेगी.
ये भी पढ़ें
'दिल्ली में कानून-व्यवस्था पर अरविंद केजरीवाल ने खड़े किए सवाल, केंद्र पर साधा निशाना