आयकर में छूट का दिल्ली में चुनाव से है कनेक्शन? BJP ने किया चौंकाने वाला दावा
Delhi Election 2025: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि टैक्स में छूट बड़ी घोषणा है, जिससे मिडिल क्लास का बीजेपी में विश्वास बढ़ेगा. उन्होंने दावा किया कि इसका असर दिल्ली चुनाव पर पड़ेगा.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने शनिवार (1 फरवरी) अपना बजट पेश किया. चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण केंद्र सरकार ने दिल्ली को लेकर खास ऐलान नहीं किया है. लेकिन बीजेपी ने दावा किया है कि बजट में दी गई टैक्स में छूट का फायदा हमें दिल्ली विधानसभा चुनाव में जरूर मिलेगा. वहीं विपक्ष ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की गई है.
केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सालाना 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. इस कदम का मकसद मिडिल क्लास को बड़ी राहत देना है.
'मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत'
दरअसल, दिल्ली में 40 लाख टैक्सपेयर हैं. नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की 2025-26 के बजट में की गई घोषणा के साथ, बीजेपी मिडिल क्लास के वोट हासिल करने का कोशिश करेगी, जो दिल्ली चुनावों में एक महत्वपूर्ण वोट बैंक है. वहीं बीजेपी नेताओं ने इस कदम को मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत बताया और कहा कि इससे दिल्ली में मिडिल क्लास के बीच बीजेपी का समर्थन मजबूत होगा.
'मिडिल क्लास के लिए बजटिय उपहार'
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण घोषणा है, जिससे मिडिल क्लास का बीजेपी में विश्वास बढ़ेगा. उन्होंने कहा, "हमने मध्यम वर्ग के लिए पहले ही कई घोषणाएं की हैं. हम भविष्य में भी उनके लिए बहुत कुछ करते रहेंगे. 12 लाख रुपये की वार्षिक आय वाले लोगों को आयकर में छूट का दिल्ली विधानसभा चुनावों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा." सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में बड़ी संख्या में टैक्सपेयर हैं जिन्हें लाभ मिलेगा और यह मध्यम वर्ग के लिए एक बजटीय उपहार है.
दिल्ली के वोटर को रिझाने की कोशिश-कांग्रेस
वहीं विपक्ष ने इसे दिल्ली के मतदाताओं को रिझाने की कोशिश बताया है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा केंद्र सरकार का ये बजट निराश करने वाला है. उन्होंने कहा, "सिर्फ दिल्ली और बिहार के मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की गई है जो बीजेपी की अल्पकालिक सोच को दिखाता है."
AAP ने भी साधा निशाना
वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "यह बजट आम आदमी, किसानों और मिडिल क्लास के लिए कोई राहत नहीं लाया. यह दुख की बात है कि मिडिल क्लास के लिए होम लोन और व्हीकल लोन में कोई छूट नहीं दी गई. दिल्ली समेत पूरे देश में लाखों लोग अपना घर बनाना चाहते हैं, लेकिन महंगे लोन के कारण वे ऐसा नहीं कर पा रहे. अगर सरकार होम लोन और गाड़ियों के लोन पर राहत देती, तो लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर होती."
ये भी पढ़ें
Delhi Election 2025: AAP को झटका देने वाले 8 विधायक BJP में हुए शामिल, देखें पूरी लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

