दिल्ली के चांदनी चौक से BJP सांसद ने AAP सरकार के खिलाफ जारी की चार्जशीट, लगाए ये आरोप
Delhi Election 2025: दिल्ली के चांदनी चौक सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आप विधायकों की लापरवाही से पॉश इलाके भी स्लम में तब्दील हो गए.
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के चांदनी चौक संसदीय सीट से बीजेपी सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ 'चार्जशीट' जारी की है. खंडेलवाल ने अपने चार्जशीट में आप सरकार द्वारा चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र में आने वाले 10 विधानसभा क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विकास के काम नहीं कराए.
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल के मुताबिक दिल्ली सरकार का बड़ा रेवेन्यू क्षेत्र होने के बाद भी चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र आज भी बदहाल हैं. शाहजहांबाद के मटिया महल, बल्लीमारन एवं चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्रों में धर्म के आधार पर भेदभाव होता है. विकास के लाभों से दलित एवं पिछड़ी जाति बहुल क्षेत्र पूरी तरह से उपेक्षित हैं.
लापरवाही से पॉश इलाके स्लम में तब्दील
आप विधायकों की लापरवाही से मॉडल टाउन, वजीरपुर, शालीमार बाग के पॉश इलाके भी बदहाली के शिकार हैं. "आदर्श नगर और सदर बाजार AAP सरकार की कुव्यवस्था के कारण स्लम क्षेत्र बनकर रह गए हैं."
सांसद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहते हैं कि चांदनी चौक में पिछले 10 सालों में ये हालत हो गई है कि कोई भी यहां आने से डरता है. लोग यहां से पलायन कर रहे हैं और इसकी जिम्मेदारी अरविंद केजरीवाल की है. यहां रहने वाले लोगों को पानी की जबरदस्त कमी है. हमारे पास जो भी शिकायत आती हैं उसमें 90% दिक्कत पानी को लेकर या दिल्ली सरकार को लेकर आती है. PWD, दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली सरकार के पास हैं. 10 की 10 विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक हैं लेकिन लूट खसोट के अलावा उन्होंने कोई काम नहीं किया.
AAP प्रमुख को इसलिए कहा 'गजनी'
एबीपी न्यूज से विशेष बातचीत में खंडेलवाल ने कहा, "अरविंद केजरीवाल गजनी हैं, भूल जाते हैं क्या क्या वायदे किए थे. उन्हें गजनी इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि उन्होंने जो भी घोषणा 10 सालों में की थीं एक भी जमीन पर काम नहीं करती. वो रोज एक नई घोषणा करते हैं. फिर उसे भूल जाते हैं."
प्रवीण खंडेलवाल का कहना है कि चांदनी चौक में मल्टीलेवल पार्किंग, चाट पकौड़ी का म्यूजियम, टॉर्चर म्यूजियम, पानी की व्यवस्था, व्यवसायियों के लिए सहूलियत को देखते हुए कई काम किए जा रहे हैं.
चार्जशीट में क्या है?
दरअसल, बीजेपी सांसद की ओर से जारी चार्जशीट में बताया गया है कि चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में आने वाली विधानसभाओं में एक भी नई सड़क नहीं बनी. अगर सड़क टूटी थी तो उसकी मरम्मद तक नहीं हुई. कोई नए अस्पताल, स्कूल, फ्लाईओवर नहीं बने. विकास के कोई काम नहीं हुए.
आप के नेताओं ने सौंदर्यीकरण के साथ कई वायदे किए थे, लेकिन यहां के कारोबारियों को उस योजना से नुकसान हुआ. चांदनी चौक की स्थिति बद से बत्तर हो गई है. यहां लोडिंग अनलोडिंग नहीं हो सकती. सौंदर्यकरण योजना के तहत यहां के व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है.
आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे संदीप दीक्षित, इतने करोड़ का ठोकेंगे दावा