Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की नीति गठबंधन एनडीए को मजबूत करने की है और केवल उन्हीं सीटों पर चुनाव लड़ना है, जहां जीत से एनडीए गठबंधन मजबूत होगा. हम केवल उन्हीं सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जहां एलजेपी (रामविलास) के उम्मीदवारों का गढ़ है.
चिराग पासवान ने एएनआई न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव में झारखंड की तर्ज पर हम सिर्फ वहीं सीटें लेंगे और उन्हीं सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जहां एलजेपी (रामविलास) पार्टी मजबूत है और हमारे प्रत्याशी मजबूती से तैयारी कर चुके हैं. संख्या दिखाने के लिए ज्यादा सीटें लें, चुनाव लड़े और अपना स्ट्राइक रेट कम करें, तो पार्टी ये बिल्कुल नहीं करेगी. जो सीट लेगी उसे जीतने के लिए ही लेगी."
चिराग ने बताया दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार
चिराग पासवान ने आगे कहा, "मैं मानता हूं कि मौजूदा परिस्थिति में जिस तरह से आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के झूठे वादों से दिल्ली की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. खासतौर से हमारे बिहार के लोग, पूर्वाचल के लोग जिस बदहाल परिस्थिति में वहां पर रहे हैं और जिस तरीके से पूर्व सीएम केजरीवाल ने बिहारियों को फर्जी कहकर अपमानित करने का काम किया है."
उन्होंने कहा, "किसी को जिताने के लिए वोट का फर्जीवाड़ा करने का आरोप यूपी बिहार के लोगों पर उनके द्वारा लगाया गया है तो इन तमाम बातों को मद्देनजर रखते हुए इस बार दिल्ली की जनता वोट करेगी. वहीं जब 8 फरवरी को रिजल्ट आएंगे तो बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार इस बार दिल्ली में बनने जा रही है."