Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. मंगलवार (31 दिसंबर) को आतिशी ने बीजेपी और एलजी विनय सक्सेना ने मंदिर और बौद्ध धर्म के धार्मिक स्थलों को तोड़ने का आरोप लगाया. वहीं इस पर एलजी की तरफ से जवाब आया कि ऐसी कोई फाइल उनके पास नहीं आई है. वहीं बुधवार (1 जनवरी) को सीएम आतिशी ने बीजेपी और एलजी पर मंदिर तोड़ने की योजना का आरोप लगाया है.
मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "अरविंद केजरीवाल सम्मान दे रहे है. एक तरफ बीजेपी मंदिर तोड़ रही है. दिल्ली सरकार हर एक धर्म का आदर करती है. बीजेपी द्वारा नियुक्त होम सेक्रेटरी फैसला करता है. बौद्ध धर्म, का घार्मिक स्थल सुंडरनगरी में है. इस पर बाबा साहेब का भी फोटो है.
उन्होंने 22 नवंबर को धार्मिक कमेटी ने कई मंदिर को तोड़ने का फैसला लिया है. एलजी ने फाइल को मंजूरी दे दी है. कई मंदिर तोड़ने का फैसला हुआ है. दिलशाद गार्डन और पटेल नगर में मंदिर को तोड़ने की कोशिश हो रही है. दिल्ली में बीजेपी कई बौद्ध धर्म के मंदिर को तोड़ने की कोशश बीजेपी कर रही है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा धार्मिक कमेटी केंद्र सरकार के अधीन आती है. कल हमने एलजी साहेब को पत्र लिखा था. बीजेपी का दोगाला चेहरा सामने आता है.
'एलजी ने दी मंजूरी'
सीएम आतिशी ने आगे कहा, "कल एलजी के कार्यालय ने मीडिया को बताया कि मंदिरों को तोड़ने का कोई आदेश नहीं है. लेकिन यह झूठ है. 22 नवंबर को हुई बैठक में वेस्ट पटेल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, गोकलपुरी, न्यू उस्मानपुर और सुल्तानपुरी में स्थित कई मंदिरों और सुंदर नगरी में स्थित एक बौद्ध मंदिर को गिराने का फैसला लिया गया. दिल्ली के एलजी ने इसे मंजूरी दे दी है और अब डीएम और एसडीएम इन मंदिरों को गिराने की तैयारी कर रहे हैं."