Delhi Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने गुरुवार को गोविंदपुरी में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने लोगों से मुलाकात कर जीत का आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि 'गाली-गलौज पार्टी' के पास दिल्ली में ना तो सीएम फेस है, ना कोई एजेंडा है और ना दिल्लीवालों के लिए कोई प्लान है. उन्होंने आप सरकार की योजनाओं का बखान किया.


मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में किए गए काम से लोगों की जिंदगी बेहतर हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गाली गलौज के अलावा कुछ काम नहीं किया. सीएम आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का दिल्ली की जनता से गठजोड़ है. गठजोड़ की बदौलत आप को दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जीत मिलेगी. उन्होंने कालकाजी विधानसभा के मतदाताओं का आभार प्रकट किया. कहा कि पिछले पांच साल से मुझे लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है. कालकाजी की पहचान कालका माई के नाम से है.


कालका माई के आशीर्वाद से मिलेगी जीत- मुख्यमंत्री


कालका माई का आशीर्वाद आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और मुझ पर बना रहेगा. उन्होंने कहा कि गाली-गलौज वाली पार्टी के पास चुनावी एजेंडा नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास बस आप नेताओं को गाली देने का काम बचा है. दिल्ली वाले देख रहे हैं कि एक तरफ एक पार्टी ने 10 साल काम किया. लोगों की जिंदगी में खुशहाली आई. अब आप के पास अगले 5 साल का विजन है. दूसरी तरफ बीजेपी ने गाली गलौज करने के अलावा और कोई काम नहीं किया.


मुख्यमंत्री ने कहा, " मुझे लगता है कि दिल्ली की जनता के लिए फैसला लेना बहुत आसान है. जनता के साथ किया गठजोड़ आप को चुनाव में जीत दिलाएगा. दिल्ली वाले अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के प्यार से बंधे हुए हैं."


ये भी पढ़ें-


चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने दिल्ली की चार सीटों पर उतारे उम्मीदवार, किसे कहां से टिकट?