Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बीजेपी के पक्ष में पहली चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी को 'आप-दा' कहा था. उनके इस बयान पर आप नेताओं का पीएम मोदी और बीजेपी पर लगातार हमला जारी है. अब सीएम आतिशी ने पीएम पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें दिल्ली उच्च शिक्षा की याद अब आई है. 


उन्होंने कहा कि 10 साल देश का प्रधानमंत्री होने के बाद 3 जनवरी को पीएम मोदी ने राजधानी दिल्ली में 3 कॉलेजों का शिलान्यास किया. अभी तो कॉलेज बनने में लंबा समय लगेगा. अभी वहां पढ़ाई शुरू होने में कई साल लगेंगे.






सीएम आतिशी ने पीएम मोदी के बयान पर आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 12वीं के बाद दिल्ली के बच्चों की बेहतरीन शिक्षा का इंतजाम किया. 2014 में दिल्ली सरकार की यूनिवर्सिटीज में केवल 83,600 सीटें थीं जो बढ़कर 1.55 लाख हो गई. 


यूनिवर्सिटीज में 6 नए कैंपस जोड़े


आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछने 10 साल में 3 नई यूनिवर्सिटीज की शुरुआत की. इनमें दिल्ली स्किल आंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी, दिल्ली स्पोर्ट यूनिवर्सिटी और दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी शामिल हैं. मौजूदा यूनिवर्सिटीज में 6 नए कैंपस जोड़े गए. 


दिल्ली सरकार की जीजीएसआईपी यूनिवर्सिटी में 27 नए कॉलेज जोड़े गए. पढ़ाई का स्तर इतना बेहतरीन हो गया है कि हमारे स्टूडेंट्स को कॉलेज से निकलने के बाद रोजगार मिलने का इंतजार नहीं करना पड़ता. 


ये भी पढ़ें: दिल्ली के LG पर फरिश्ते योजना को लेकर AAP का बड़ा आरोप, कहा- 'LG ने की SC की अवमानना'