Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा दांव चलते हुए गुरुवार (12 दिसंबर) को महिला सम्मान योजना का ऐलान कर दिया. इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं अब इसके रजिस्ट्रेशन को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा अपडेट दिया है.
प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान सीएम आतिशी ने कहा, "इस वादे को पूरा करने में हमारे विरोधियों ने कोई कमी नहीं छोड़ी. इसे रोकने के लिए सारे षड्यंत्र रचे, लेकिन हम इसे शुरू कर रहे हैं. जो कैबिनेट ने फैसला लिया है उसके मुताबिक 18 साल से ज्यादा उम्र की महिला को जो दिल्ली की नागरिक है वो इस योजना का लाभ उठा सकेंगी. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने का काम किया जायेगा. अगले 10-15 दिन में ये प्रकिया शुरू होगी."
इन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "सरकारी नौकरी, जो महिला एमपी, विधायक या पार्षद रही हैं, इनकम टैक्स भरने वाली महिला या किसी भी तरह की पेंशन लेने वाली महिला इसके लिए योग्य नहीं होगी.
'बीजेपी ने डाली बाधा'
वहीं सीएम आतिशी ने ये भी कहा,"बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली सरकार चुनाव से पहले पैसे देने की बात कर रही है सरकार. ये पहले क्यों नहीं दिया? इन लोगों ने ही फैसला रोका. इन लोगों ने रोड़े अटकाए. अरविंद केजरीवाल को जेल में नहीं डाला होता तो महिलाओं को कई किस्तें अब तक मिल गईं होती."
'संभावना है चुनाव की घोषणा से पहले ही दे दें'
उन्होंने आगे कहा, "ये स्कीम का पास होना ये दिखाता है कि अरविंद केजरीवाल ने एक बार वादा कर दिया तो वो पूरा जरूर होगा. अभी चुनाव की घोषणा कब होगी ये तय नहीं है तो संभावना है कि चुनाव की घोषणा से पहले हम ये देना शुरू कर देंगे."
ये भी पढ़ें
AAP ने तरुण यादव को नजफगढ़ सीट से दिया टिकट, कैलाश गहलोत से होगा मुकाबला?