Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव में गठबंधन के लिए कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच सहमति अंतिम चरण में है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस को 15 सीटें और अन्य इंडिया गठबंधन के दलों को 1-2 सीटें दी जा सकती हैं. इसके अलावा बाकी बची सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी.


सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार की शाम को एनसीपी नेता शरद पवार के आवास पर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के सीनियर लीडर के बीच हुई बैठक और राहुल गांधी का दिल्ली कार्यक्रम रद्द होने के बाद से दिल्ली में आप-कांग्रेस के गठबंधन की बात सामने आई है.


सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "अब ऐसा लग रहा है दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की संभावना और प्रबल हो गई है, क्योंकि अंतिम समय में कार्यक्रम का रद्द होना, कहीं न कहीं इस चर्चा को और हवा दे रहा है."


आप ने 31 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान
फिलहाल अभी तक दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में गठबंधन की बात को दोनों दल सार्वजनिक रूप से खारिज कर चुके हैं. आप और कांग्रेस ने अकेले ही सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही थी. दोनों दल जोर शोर से प्रचार में भी जुटे हैं. आम आदमी पार्टी तो 31 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान भी कर चुकी है. ऐसे में गठबंधन को लेकर कई पेच अब भी बाकी हैं.


पिछले चुनावों का आंकड़ा
दिल्ली में बीते तीन लोकसभा और दो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया. जबकि, आम आदमी पार्टी ने पहले 67 और फिर 62 सीटों पर प्रचंड जीत हासिल की थी. वहीं इस बार का लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमा पार्टी ने मिलकर लड़ा, लेकिन एक बार फिर बीजेपी सातों सीटें जीत गई.



ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली लिस्ट जल्द, इन दिग्गजों की बदल सकती है सीट