Delhi Election 2025: क्या CM आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी अलका लांबा? हो गया फाइनल!
Delhi Assembly Election 2025: अलका लांबा चांदनी चौक सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक रह चुकी हैं. पिछली बार कांग्रेस की टिकट पर चांदनी चौक से ही चुनाव लड़ा और इस बार भी इसी सीट से दावा कर रही थीं.
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी को अलका लांबा टक्कर देंगी. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेतृत्व के समझाने के बाद अलका लांबा चुनाव लड़ने को तैयार हो गई हैं. बीते हफ्ते कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने कालकाजी सीट से महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा की उम्मीदवारी पर मुहर लगा दी थी, लेकिन वे चुनाव लड़ने को तैयार नहीं थीं. इस वजह से कांग्रेस की दूसरी सूची में कालकाजी सीट का जिक्र नहीं किया गया था.
सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने खुद अलका लांबा को पार्टी के फैसले को स्वीकार करने और चुनाव लड़ने के लिए समझाया, जिसके बाद वो तैयार हो गईं. कालकाजी समेत दिल्ली की बची हुई 23 सीटों पर कांग्रेस 3 जनवरी को उम्मीदवारों का एलान कर सकती है.
आम आदमी पार्टी की विधायक रह चुकी हैं अलका लांबा
अलका लांबा चांदनी चौक सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक रह चुकी हैं. पिछली बार कांग्रेस की टिकट पर चांदनी चौक विधानसभा से ही चुनाव लड़ा और इस बार भी इसी सीट से दावा कर रही थीं. लेकिन, कांग्रेस ने चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल को टिकट दे कर अलका लांबा को आतिशी के सामने उतारने का फैसला किया.
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे संदीप दीक्षित
कांग्रेस दिल्ली में अपने सबसे बड़े महिला चेहरे को महिला सीएम के सामने उतार कर आम आदमी पार्टी को सीढ़ी चुनौती देते दिखना चाहती है. इसी रणनीति के तहत नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के सामने संदीप दीक्षित को उतारा गया है. वहीं जंगपुरा विधानसभा सीट से दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ कांग्रेस ने फरहाद सूरी को उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली में जमा देने वाली ठंड से होगा नए साल का आगाज, जानें 5 जनवरी तक कैसा रहेगा मौसम