Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले दल बदलने का खेल जारी है. बीजेपी, कांग्रेस और बीएसपी के कई नेता और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी ने खुद यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे अमरीक गिल, नई दिल्ली कांग्रेस के ज़िला उपाध्यक्ष त्रिलोचन टंडन, सुखविंदर सिंह और अमन गिल को पटका और टोपी पहनाकर पार्टी में शामिल किया.


उधर, वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी, कांग्रेस और बीएसपी से आए कई नेताओं को पटका और टोपी पहनाकर आप परिवार की सदस्यता दिलाई और सभी का आप परिवार में स्वागत किया.


बीजेपी और कांग्रेस छोड़कर कई नेता AAP में शामिल- संजय सिंह


आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''आज बीजेपी और कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारी संख्या में उनके पदाधिकारी और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. बीएसपी से भी बहुत सारे नेता और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हो रहे हैं. मैं सभी का आम आदमी पार्टी में स्वागत और अभिनंदन करता हूं.''


विकासपुरी, करावल नगर से कई नेता AAP में शामिल


उन्होंने आगे कहा, ''हमारे बीच में विकासपुरी के तीन बार के विधायक महेंद्र यादव हैं. इनके क्षेत्र में बहुत सारे कांग्रेस के नेता हैं, जो आज शामिल हुए. मनोज त्यागी हैं, जो पार्षद रह चुके हैं और करावल नगर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं. उनके क्षेत्र से BJP के कई नेता 'आप' में शामिल हुए. कोंडली से हमारे विधायक और लोकसभा के हमारे प्रत्याशी रहे कुलदीप कुमार के क्षेत्र से बहुत सारे लोग बीएसपी छोड़कर 'आप' में शामिल हो रहे हैं.'' 


संजय सिंह ने ये भी कहा कि करावल नगर क्षेत्र से बीजेपी के मंडल मंत्री नवीन कुमार, बीजेपी के किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष कपिल शर्मा, बीजेपी के कार्यकर्ता तरुण गोस्वामी, बीजेपी के बूथ अध्यक्ष दीपक भगत और राजा राठौर, बीजेपी के कार्यकर्ता मनीष गोस्वामी, सोनू चौहान, ललित शर्मा, आशू चौहान, शिव कुमार गोयल, ममता त्यागी, हरिंदर पाल, दीपक शर्मा, कुणाल गिरी, आलोक पाठक आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा, विकासपुरी से कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गांधी 'आप' में शामिल हुए.


AAP सांसद ने कहा, ''सतपाल सोलंकी, जिन्हें विकासपुरी में वार्ड नंबर 111 से निगम पार्षद (निर्दलीय) चुनाव में 12172 वोट मिले थे, भी आप में शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा, विकासपुरी क्षेत्र से रमेश गांधी, अनिल गांधी, सुरेंद्र, सतनाम, संजीव ओबरॉय, रोहित त्यागी, किशन चोपड़ा, आशीष, गगन, राकेश लाकड़ा, राहुल चावला, दीपक ओबरॉय, योगेश, जतिन, सूरत चोपड़ा, सुनिल कसाना, रोहित, किशन मनचंदा, महादेव महाचंदा, जानू, विक्की, मनीष, अर्जुन यादव, हिमांशु, रितेश भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.


उन्होंने आगे कहा कि कोंडली से पूर्व निगम पार्षद पद की प्रत्याशी प्रत्याशी सकुंतला सिंह गौतम, राजेश अग्रवाल, अंबेडकर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद गौतम, सुधा, सुनीता, मणि, अंकिता, कोमल, कविता, सुमन, गीता, राजश्री, रीना, बबीता, वंदना, कविता, अंजलि, पिंकी, माला, मंजू भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो रही हैं. साथ ही, कोंडली विधानसभा से भाईचारा कमिटी के अध्यक्ष रईसुद्दीन, बौद्य विहार कमिटी के अध्यक्ष रूप राम गौतम, शशांक गौतम, अशोक कुमार, अभिषेक रंजन, हर्षवर्धन, नितिन कुमार, दिलशाद गौतम, रजनी, पिंकी यादव, सुनील, अमर जैन, अजब सिंह, विकास, श्यामपाल, जमील अहमद, मुकीन शैफी और सुरेंद्र AAP में शामिल हुए.


ये भी पढ़ें:


'इस बार बटन इतनी जोर से दबाना कि...', फ्री योजना का जिक्र कर अरविंद केजरीवाल का BJP पर निशाना