Delhi Election 2025: दिल्ली की महिलाओं के लिए कांग्रेस की बड़ी घोषणा, हर महीने 2500 रुपये देने का ऐलान
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है. उसने आम आदमी पार्टी की तर्ज पर महिलाओं को हर महीने आर्थिक मदद देने की एक योजना की घोषणा की है.
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज (6 जनवरी) बड़ी घोषणा की है. कांग्रेस ने AAP की महिला सम्मान योजना के जवाब में 'प्यारी दीदी योजना' की घोषणा की है. कांग्रेस ने वादा किया है कि दिल्ली में सत्ता में आने पर यह महिलाओं के लिए 2500 रुपये की देगी. इसकी घोषणा कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेस ने डीके शिवकुमार ने दिल्ली में की है.
डीके शिवकुमार ने कहा, ''कर्नाटक में महिलाओं को योजना का लाभ मिल रहा है. दिल्ली में सत्ता में आएगी तो पहली कैबिनेट में यह योजना लागू करेंगे. मैं यहां कर्नाटक मॉडल की तरह प्यारी दीदी योजना की घोषणा करने आया हूं.'' उन्होंने आगे बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ''मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र में हमारी योजना को बीजेपी कॉपी कर रही है.''
हमने संविधान के तहत दी थी गारंटी - शिवकुमार
डीके शिवकुमार ने कहा, ''मनमोहन सिंह के कार्यकाल में हमने शिक्षा, खाद्य सुरक्षा और रोजगार को लेकर गारंटी दी थी. हमने पूरे दस्तावेज और संविधान के तहत दिया था. दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमने कई साल देश पर शासन किया. दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि हमें एक और मौका दें ताकि देश और दिल्ली को बदल सकें.''
महिलाओं के लिए मिल गया हथियार - देवेंद्र यादव
देवेंद्र यादव ने कहा कि हमारी महिला सहयोगियों ने कहा कि दिल्ली की महिलाओं के लिए हमारे पास क्या है. अब उनके पास एक हथियार मिल गया है. उन्होंने कहा, ''हमे पहले भी किया है और आगे भी करेंगे. शीला जी ने 15 साल कुशल नेतृत्व से दिल्ली को संवारने का काम है. हमारा फर्ज है कि आगे देखें. उनसे प्रेरणा लें.''
बता दें कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये देने का वादा किया है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू पहो गई है. इस मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने आम आदमी पार्टी को घेरते हुए पूछा है कि जब पार्टी सत्ता में है तो उसे अभी यह लागू करने से किसने रोका है.''
ये भी पढ़ें- चीन में फैली HMPV वायरस से बचने के लिए दिल्ली में एडवाइजरी जारी, अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने के आदेश