दिल्ली विधानसभा चुनाव में गठबंधन से AAP के इनकार पर कांग्रेस का जवाब, 'हम भ्रष्ट पार्टी से...'
Delhi Election 2025: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें गठबंधन से नुकसान हुआ है. अब हम विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी गलियारों में चल रही आप और कांग्रेस की गठबंधन की खबरों पर विराम लग गया है. रविवार (1 दिसंबर) को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव आप अकेले लड़ेगी. वहीं अब इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया. कांग्रेस ने गठबंधन से इनकार करते हुए कहा कि अलायंस की वजह से हमें लोकसभा में नुकसान उठाना पड़ा था.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने केजरीवाल द्वारा गठबंधन पर बयान जवाब देते हुए कहा, "कांग्रेस में लोकतंत्र है, हर चीज की समीक्षा की जाती है. कांग्रेस में अधिनायकवाद या तानाशाही नही है, कोई हुक्म नहीं दिया जाता, हर विषय पर सलाह और विचार करके निर्णय लिए जाते है. दिल्ली कांग्रेस आश्वस्त है कि अब किसी प्रकार को कोई गठबंधन या कोई समझौता नही होगा. 2025 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भ्रष्ट केजरीवाल की पार्टी से कोई समझौता नहीं करेगी."
'सभी सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार'
देवेंद्र यादव ने आगे कहा, "कांग्रेस 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में सभी 70 विधानसभाओं पर अपने उम्मीदवारों के साथ चुनाव में उतरेगी. लोकसभा चुनाव में हमें यह अहसास था कि हमें आम आदमी पार्टी का जनता द्वारा विरोध का खामियाजा उठाना पड़ेगा और हुआ भी वही."
'लोकसभा चुनाव अकेले लड़ते तो होता फायदा'
उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी बढ़ती लोकप्रियता और कांग्रेस के बढ़ते ग्राफ के साथ अगर लोकसभा चुनाव में हम गठबंधन न करके अकेले लड़ते तो हमें जरूर फायदा होता, कांग्रेस को मिला वोट प्रतिशत यह साबित भी करता है. कांग्रेस प्रत्याशियों को गठबंधन से नुकसान हुआ जिसके कारण हम एक भी सीट नहीं जीत सके.
'दिल्ली की जनता मांग रही जवाब'
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार की विफलता पूरी तरह उजागर हुई है. मंहगाई कम करने, बेरोजगारी मिटाने, का जो वादा किया था, उसे पूरा नही किया. अरविंद केजरीवाल दिल्ली में जहां-जहां जा रहे है उन्हें जनता के साथ वादाखिलाफी के कारण विरोध सहना पड़ रहा है. दिल्ली की जनता जवाब मांग रही है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में 'परिवर्तन यात्रा' के जरिए आप को ऐसे घेरेगी BJP, जानें पार्टी की पूरी प्लानिंग