Delhi Congress Candidates 2nd List: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 26 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जिसमें एक प्रमुख नाम दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर फरहाद सूरी का है, जिन्हें जंगपुरा से पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा गया है.
वहीं दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री आसिम अहमद खान को मटिया महल और पूर्व विधायक देवेंद्र सहरावत को बिजवासन से टिकट दिया गया है. ये दोनों नेता आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे संदीप दीक्षित
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के कुछ घंटे बाद उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई. कांग्रेस ने गत 12 दिसंबर को 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें सबसे प्रमुख नाम पूर्व सांसद संदीप दीक्षित का था, जिन्हें नयी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है. वह पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देंगे.
कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में इन नेताओं का भी नाम
कांग्रेस ने दूसरी सूची में अपने दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया को भी उम्मीदवार बनाया है. उन्हें सीमापुरी से टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने उत्तम नगर से मुकेश शर्मा, बाबरपुर से हाजी मोहम्मद इशराक खान और लक्ष्मी नगर से सुमित शर्मा को टिकट दिया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी की शुरुआत में होने की संभावना है.
यहां देखें कांग्रेस की पूरी लिस्ट
रिठाला विधानसभा से सुशांत मिश्रा
मंगोलपुरी (एस.सी) से हनुमान चौहान
शकूरबस्ती विधानसभा सीट से सतीश लूथरा
त्रिनगर विधानसभा सीट से सतेंद्र शर्मा
मटिया महल से आसिम अहमद खान
मोती नगर से राजेंद्र नामधारी
मादीपुर (एससी) से जे.पी.पंवार
राजौरी गार्डन से धर्मपाल चंदेला
उत्तम नगर से मुकेश शर्मा
मटियाला से रघुविंदर शौकीन
बिजवासन से देवेंद्र सहरावत
दिल्ली कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यु
राजेंद्र नगर से विनीत यादव
जंगपुरा से फरहद सूरी
मालवीय नगर से जितेंद्र कुमार कोचर
महरौली से पुष्पा सिंह
देवली (एससी) से राजेश चौहान
संगम विहार से हर्ष चौधरी
त्रिलोकपुरी (एससी) से अमरदीप
कोंडली (एससी) से अक्षय कुमार
लक्ष्मी नगर से सुमित शर्मा
कृष्णानगर से गुरुचरण सिंह राजू
सीमापुरी (एससी) से राजेश लिलोठिया
बाबरपुर से हाजी मोहम्मद इशराक खान
गोकलपुर (एससी) से प्रमोद कुमार जयंत
करावल नगर विधानसभा सीट से डॉ. पी.के. मिश्रा
ये भी पढ़ें- BJP Candidates List: AAP से मुकाबले के लिए BJP उतारेगी दिग्गजों की फौज, जानें- कौन-कौन बड़े नेता लड़ सकते हैं चुनाव?