Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है.इस चुनावी मौसम में वार पलटवार का भी दौड़ जारी है. हर पार्टी दूसरे पार्टी पर आरोप लगाते नजर आ रही है. इन सब के बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को रामलीला मैदान में बैठाकर उनको दिल्ली की सत्ता पर काबिज करवाने वाली बीजेपी, कांग्रेस पार्टी की तुलना भ्रष्टाचारी आम आदमी पार्टी से करने से पहले अपने गिरेबान में झांके. क्योंकि दिल्ली ही नहीं पूरा देश जानता है कि केजरीवाल के झूठे आंदोलन के पीछे बीजेपी खड़ी थी.
उन्होंने कहा, "सत्ता हथियाने के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी दिल्ली में कोई कसर नही छोड़ रही है जबकि दिल्ली की जनता इनके भ्रष्टाचार, कुशासन और दिल्ली के विकास की अनदेखी को अच्छी तरह जान चुकी है और फरवरी 2025 के विधानसभा चुनावों में एक मत से कांग्रेस की ओर रुख करने का बना चुकी है."
'शराब घोटाले में बराबर के राजदार रहे है'
देवेन्द्र यादव ने आगे कहा, "देश की सरकारी संस्थाओं को पूंजीपति हाथों में सौंपकर देश में बेरोजगारी और महंगाई के रिकॉर्ड तोड़ने वाली बीजेपी कांग्रेस के कॉमन वैल्थ घोटाला की बात करती है. जबकि निगम में रहते हुए दिल्ली के हर कोने में शराब के ठेके खोलने और अरविंद केजरीवाल के साथ शराब घोटाले में बराबर के राजदार रहे है."
'बीजेपी ने अपने नेताओं बचाने के लिए किया यह काम'
देवेंद्र यादव ने ये भी कहा, "शायद बीजेपी भूल रही है कि शराब घोटाले का खुलासा करके केजरीवाल को जेल भिजवाने वाली कांग्रेस है, जिसने दिल्ली की गरीब जनता के हक के पैसे को बर्बाद करके भ्रष्टाचार की भेट आम आदमी पार्टी दिया उसका बीजेपी ने अपने नेताओं की शराब घोटाले से बचाने के लिए गली-गली केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया."
ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस मान रही, कुछ दिन बाद बीजेपी भी...', AAP की जीत को लेकर सौरभ भारद्वाज का बड़ा दावा