Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वहीं अब इस लिस्ट को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि बीजेपी चुनाव को लेकर गंभीर नहीं है.
लिस्ट को लेकर संदीप दीक्षित ने कहा, "लिस्ट में कुछ पुराने कुछ नए नेता हैं, 15- 20 दिन में जमीनी स्तर पर बीजेपी उस तरह से लड़ती हुई नहीं दिख रही. या तो भारतीय जनता पार्टी गंभीर नहीं है, या जैसे उनका पुराना होता है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली जीत ले ऊपर नरेंद्र मोदी बने रहें. कभी-कभी यह शक होता है कि बीजेपी सही में गंभीर है या नहीं है.
नई दिल्ली सीट पर कितनी चुनौती
वहीं नई दिल्ली पर अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा कितनी बड़ी चुनौती हैं, इसके जवाब में संदीप दीक्षित ने कहा हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है और केजरीवाल मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन मुझे केजरीवाल इसलिए आसान प्रतिद्वंद्वी लगते है क्योंकि वह काम नहीं कर पाए. हमारे विधायक (अरविंद केजरीवा) 10 साल से सीएम भी रहे हैं लेकिन कोई काम नहीं किया. सड़कों का हाल बुरा है अंदरूनी इलाकों में.
महिला सम्मान योजना पर कसा तंज
इसके अलावा आम आदमी पार्टी सरकार की महिला सम्मान योजना को लेकर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "महिलाओं को 2100 रुपये बांटने की जो बात इन्होंने की है, कांग्रेस भी ये काम कर चुकी है. ऐसा नहीं है हम अपनी तरफ से स्कीम नहीं दे रहे हैं. दो-तीन दिन में हमारी स्कीम भी आ जाएगी. लेकिन क्या हम इस पर लड़ाई लड़ेंगे की कौन 2100 रुपये दे रहा है और कौन 2200 दे रहा है."
पैसे बांटने का लगाया आरोप
यही नहीं संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पैसे बांटने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "आज हम सवेरे रविंद्र नगर गए, महिलाओं ने वहां बताया कि उन्हें 1100 रुपये मिले हैं. जब जाकर पूछा कि क्या बीजेपी ने दिया है तो उन्होंने कहा की दो-तीन दिन से आम आदमी पार्टी भी 1100 रुपये बांटने लगी है. हमने पता करवाया तो पता चला कि आप वाले आए थे ये पैसे उन्होंने दिए हैं. अगर यह दोनों पार्टियों पैसे बांटकर वोट ले रही हैं तो इसका मतलब उन्हें लोगों से रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा है.
कांग्रेस की चुनावी रणनीति पर क्या बोले?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति पर संदीप दीक्षित ने कहा, "हमारा कनेक्शन लोगों से टूट गया था हम कनेक्शन बना रहे हैं. 10 साल 11 साल से हम लोग नहीं हैं. दिल्ली में सब मिलकर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें