यूथ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष समेत कई नेता AAP में शामिल, CM आतिशी बोलीं- 'काम से...'
Delhi Election 2025: सीएम आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जो दिल्ली में बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल और महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा दी है उसे देखकर लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति से प्रभावित होकर कांग्रेस को छोड़कर कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मंगलवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.
आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की सीएम आतिशी ने सभी नेताओं को पटका और टोपी पहनाकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा कि कालकाजी से यूथ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष जसप्रीत सिंह अटवाल, पूर्व जनरल सेक्रेटरी नदीम ख़ान, गुरप्रीत सिंह अटवाल, गुरपाल सिंह सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार (7 जनवरी) को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी है कि दिल्ली सरकार के काम देखते हुए और अरविंद केजरीवाल ने जो दिल्ली में बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल और महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा दी है उसे देखते हुए दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से, कांग्रेस से जुड़े हुए कई नेता आज कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी जॉइन कर रहे हैं."
ये कांग्रेस नेता AAP में शामिल
उन्होंने बताया आप में शामिल होने वाले नेताओं में युवा कांग्रेस कालकाजी के पूर्व उपाध्यक्ष जसप्रीत सिंह अटवाल, यूथ कांग्रेस कालकाजी के पूर्व महासचिव नदीम खान, जिला संगम विहार युवा विंग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह अटवाल, पूर्वी पटेल नगर वॉर्ड से कांग्रेस की निगम प्रत्याशी रहीं और खटीक समाज की अखिल भारतीय उपाध्यक्ष शकुंतला परेवा और दिल्ली युवा कांग्रेस के गजेंद्र सिंह हैं." सीएम आतिशी ने कहा कि इनके साथ इनकी पूरी टीम भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो रही है.
इनके अलावा गुरप्रीत सिंह अटवाल,परविंदर सिंह अटवाल, राजवीर सिंह, गुरविंदर सिंह, दीपक कुमार, सहदेव, गुरपाल सिंह, आर्यांश, राजवीर सिंह, एडवोकेट देवेन्द्र रजोरा, भगवान दास, सुरेंद्र जाटव, हरप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, रोहित कोहली, गुलशन शर्मा, आरके चौधरी, इंद्रजीत शर्मा, हरविंदर सिंह लाली, परमजीत सिंह भी कांग्रेस छोड़ आप में शामिल हो गए हैं.
'चौथी बार लाएंगे AAP की सरकार'
सीएम आतिशी ने कहा, "इन सबका आम आदमी पार्टी में स्वागत है. हम सब लोग मिलकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के कामों को आगे बढ़ाएंगे. पांच फरवरी को दिल्ली में चुनाव हैं. अब हम सब मिलकर फिर से दिल्ली में चौथी बार भारी बहुमत से अरविंद केजरीवाल की सरकार को लेकर आएंगे."
ये भी पढ़ें