Delhi Election 2025: कांग्रेस ने जारी किया QR कोड वाला गारंटी कार्ड, पहली कैबिनेट में वादे पूरे करने का किया वादा
Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की वजह से बीते 10 सालों के दौरान दिल्ली वालों के साथ 'डबल फ्रॉड' हुआ.

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार तीनों प्रमुख पार्टियां (आप, बीजेपी और कांग्रेस) 'फ्री की रेवड़ी' यानी लुभावने वादों के सहारे जीत की उम्मीद लगाए बैठी है. कांग्रेस ने अपने 5 बड़े वादों का क्यूआर कोड वाला गारंटी कार्ड तैयार किया है, जिसे स्कैन कर लोग कांग्रेस की योजनाओं का रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. दिल्ली कांग्रेस का गारंटी कार्ड जारी करते हुए वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा कि इसे मतदाताओं के घर पर पहुंचाया जाएगा.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ऐलान किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में ही सभी वादों को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. कांग्रेस ने महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपये देने, 500 का रसोई गैस सिलेंडर, हर गरीब परिवार को महीने में एक राशन किट, 300 यूनिट तक बिजली फ्री, 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा और बेरोजगारों को औद्योगिक प्रशिक्षण के रूप में साल भर तक साढ़े आठ हजार महीना देने का वादा किया है.
हर गरीब परिवार को राशन किट में 5 किलो चावल, 2 किलो चीनी, 1 लीटर खाने का तेल, 6 किलो दाल और 250 ग्राम चाय पत्ती दी जाएगी.
दिल्ली वालों के साथ हुआ 'डबल फ्रॉड'
पवन खेड़ा ने इस मौके पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 10 सालों के दौरान दिल्ली के लोगों के साथ 'डबल फ्रॉड' हुआ है. मोदी और अरविंद केजरीवाल ने नूरा कुश्ती करके दिल्ली को फुटबॉल का मैदान बना दिया.
'हर जरूरत को पूरा करेगी कांग्रेस'
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दावा किया कि कांग्रेस दिल्ली की हर जरूरत को पूरा करेगी. कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की जनता से गारंटियों के रूप में जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेगी. कांग्रेस ने कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और झारखंड में जो वादे किए, उन्हें पूरा कर रही है.
यह भी पढ़ें: 'BJP झूठ फैला रही है कि अरविंद केजरीवाल...', पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का विपक्ष पर हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

