Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि अरविंद केजरीवाल वैसे भी सीएम नहीं बन सकते, मुझे नहीं लगता कि उनके लिए विधायक बनना भी संभव है, नई दिल्ली में मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगा. अगर वह सीएम पद की शपथ भी ले लेते हैं...तो सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार वह फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते, मीटिंग में शामिल नहीं हो सकते, सीएम ऑफिस नहीं जा सकते तो सीएम क्या करेंगे?


दरअसल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल फिर से नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगे. इसी सीट से कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को टिकट दिया है. इसे लेकर उन्होंने कहा था कि वह केजरीवाल से उनके पिछले 10 सालों का हिसाब मागेंगे.



प्रवेश वर्मा के कामों का मांगेंगे हिसाब- संदीप दीक्षित


साथ ही नई दिल्ली सीट से ही बीजेपी से प्रवेश वर्मा के चुनाव लड़ने की खबरों पर उन्होंने कहा था कि वह उनके सांसद रहते हुए कामों का हिसाब मांगेंगे. संदीप दीक्षित ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "नई दिल्ली से चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा और अरविंद केजरीवाल दोनों अपनी-अपनी पार्टी के बड़े नेता हैं. आम आदमी पार्टी में तो अरविंद केजरीवाल ही एकमात्र प्रमुख नेता हैं. अब यह दोनों चुनावी मैदान में होंगे, जिससे हमें एक अच्छा अवसर मिलेगा.


उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री रह चुके हैं और दस साल विधायक भी रहे हैं. प्रवेश वर्मा भी दस साल सांसद रहे हैं और मैं भी दस साल सांसद रहा हूं और कांग्रेस का हिस्सा भी रहा हूं. इस चुनाव में हम अरविंद केजरीवाल से सवाल करेंगे कि बतौर मुख्यमंत्री आपने क्या किया और आपकी दस साल की विधायकी कैसी रही? प्रवेश वर्मा यह सवाल करेंगे कि आपने दस साल सांसद के रूप में काम किया, तो ऐसी क्या उपलब्धि थी, जिसके कारण लोग आपको वोट दें? मैं अपना रिकॉर्ड भी सामने रखूंगा और मुझे विश्वास है कि जब तीनों का रिकॉर्ड सामने आएगा, तो मुझे अच्छे वोट मिलेंगे.


ये भी पढ़ें- Mahila Samman Yojana: अरविंद केजरीवाल आज करेंगे महिला सम्मान योजना की शुरुआत, जानें- संजीवनी स्कीम के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?