अरविंद केजरीवाल की सीट नई दिल्ली पर दिलचस्प होगा मुकाबला, 2 पूर्व CM के बेटों से होगी टक्कर
Delhi Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार तीन बार से चुनाव जीत रहे हैं. इस बार इस सीट पर रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की सबसे हॉट सीट नई दिल्ली पर इस बार बेहद दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस सीट से मौजूदा विधायक और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे मैदान में होंगे.
दरअसल, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने शनिवार को कहा कि उन्हें नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. कांग्रेस ने इस सीट पर पार्टी के उम्मीदवार के रूप में संदीप दीक्षित के नाम की घोषणा की है. संदीप तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित के बेटे हैं.
नई दिल्ली से ही लड़ूंगा चुनाव- केजरीवाल
इससे पहले, शुक्रवार को एक कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया कि वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में नई दिल्ली सीट छोड़कर किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र में जाने वाले हैं. जब केजरीवाल से सीट बदलने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई बदलाव नहीं होगा. मैं नई दिल्ली सीट से और मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी.
'पूर्व सीएम के बेटों से आम आदमी का मुकाबला'
अरविंद केजरीवाल ने खुद को 'आम आदमी' बताया और संदीप दीक्षित और प्रवेश वर्मा के बारे में कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली सीट पर मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों और आम आदमी के बीच होगा.
'केजरीवाल ने नहीं किए वादे पूरे'
लोकसभा में पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके प्रवेश वर्मा ने कहा कि मेरी पार्टी ने मुझे नई दिल्ली सीट से तैयारी करने को कहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी उम्मीदवारों की सूची अभी जारी होनी है. वर्मा ने दावा किया कि केजरीवाल ने 2013 से विधानसभा में तीन बार नई दिल्ली क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के बावजूद अपने वादे पूरे नहीं किए हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि बीजेपी नई दिल्ली सीट जीतेगी.
नई दिल्ली से तीन बार जीते अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने साल 2013 के विधानसभा चुनावों में नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को 25,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था. साल 2015 में केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को 31,000 से अधिक वोटों से शिकस्त दी थी. वहीं साल 2020 के चुनावों में उनकी जीत का अंतर घटकर 2000 वोट रह गया था.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में आतिशी सरकार ने लॉन्च की महिला सम्मान योजना, अब BJP ने AAP से पूछा ये सवाल