Delhi Vidhan Sabha Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा कार्यक्रमों की घोषणा से पहले अपने आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई थी. पार्टी नेताओं की साथ उनकी बैठक समाप्त हो गई है. बैठक समाप्त होने के बाद उन्होंने बीजेपी नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है.
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि हमारी पार्टी ने चुनावी सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. यह गाना सबको पसंद आएगा.
दिल्ली के पूर्व सीएम ने अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, "देश में एक गाली गलौच पार्टी है. उस पार्टी के नेताओं को भी आप के चुनावी कैंपेन का सॉन्ग पसंद आएगा. वो कमरे बंद होकर इसे न केवल सुन सकते हैं बल्कि थिरक भी सकते हैं."
AAP का कैम्पेन सॉन्ग लॉन्च
इससे पहले आप (AAP) की बैठक समाप्त होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने पार्टी का चुनावी कैम्पेन सॉन्ग लॉन्च किया. उन्होंने ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ की थीम पर कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है. इस गाने में दिल्ली सरकार की योजनाओं का का जिक्र है. आप प्रमुख ने कहा कि दिल्ली और देश के लोगों को ये गाना समर्पित कर रहे हैं. शादियों में, बर्थडे में इस गाने को बजाइए और खुश रहिए.
2 बजे होगा चुनावी कार्यक्रम का ऐलान
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारी इलेक्शन कार्यक्रमों से संंबंधित तारीखों का ऐलान मंगलवार (7 जनवरी 2024) को कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली में एक ही फेज में चुनाव संपन्न करवाया जाएगा. फरवरी के दूसरे हफ्ते के आसपास वोटिंग करवाई जा सकती है, जबकि नतीजे 17 फरवरी 2025 को आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: 'चुनाव अफसरों को धमका रहे AAP नेता', वीरेंद्र सचदेवा का संजय सिंह और राघव चड्ढा पर बड़ा आरोप