Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव घोषणा से पहले BJP नेताओं ने AAP पर साधा निशाना, जानें क्या कहा?
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा से पहले बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने लोगों से लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की.
Delhi Assembly Election 2025 Date: चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार (7 जनवरी 2025) को दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान से पहले आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल अपने आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. प्रवेश वर्मा ने चुनाव के संभावित ऐलान को लेकर दिल्ली वालों को बधाई दी है तो रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी से उनके पिता अफजल गुरु के समर्थन में खड़े होने को लेकर रुख साफ करने को कहा है.
नई दिल्ली सीट से चुनाव बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने चुनावव आयोग के ऐलान से ठीक पहले कहा, "मैं दिल्ली की जनता को बधाई देता हूं कि दिल्ली में लोकतंत्र का उत्सव आ रहा है. मैं उन सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं देता हूं, जिन्होंने कड़ी मेहनत की है. ऐसा इसलिए कि उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं की जांच की है. मैं सभी लोगों से इस प्रक्रिया में भाग लेने की अपील करता हूं. मैं उनसे लोगों की भलाई के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील करता हूं."
#WATCH | Elecion Commission to declare dates for #DelhiElection2025 today, BJP candidate from Kalkaji seat Ramesh Bidhuri says, "Naturally, people of Delhi want to get rid of 'AAP-da' as soon as possible... AAP is used to playing the victim card when they know they are being… pic.twitter.com/h69sKMrWpN
— ANI (@ANI) January 7, 2025
क्या आतिशी करती हैं अपने पिता का समर्थन ?
कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व सांसद रमेश बिधुड़ी ने कहा, "दिल्ली के लोग जल्द से जल्द 'आप-दा' से छुटकारा पाना चाहते हैं. AAP को पीड़ित कार्ड खेलने की आदत है. जब उन्हें पता चलता है कि उनका पर्दाफाश हो रहा है. सीएम (आतिशी) मगरमच्छ के आंसू बहा रही हैं, लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि क्या वह अपने पिता के रुख का समर्थन करती हैं. जब वे अफजल गुरु के समर्थन में खड़े हुए थे?"