Delhi Assembly Election 2025 Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान मंगलवार (7 जनवरी) को को हो सकता है. माना जा रहा है कि दिल्ली में एक ही फेज में चुनाव संपन्न करवाया जाएगा. फरवरी के दूसरे हफ्ते के आसपास वोटिंग करवाई जा सकती है, जबकि नतीजे 17 फरवरी को आ सकते हैं.
दरअसल, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर्ड होने जा रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि उनके रिटायरमेंट से पहले दिल्ली के चुनाव संपन्न करवा लिए जाएं.
ऐसे रहे पिछले चुनाव के नतीजे
अगर पिछले विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिली थी. आप ने यहां 70 में से 62 सीटें अपने नाम की थीं, जबकि बीजेपी के खाते में सिर्फ आठ सीटें ही आईं थी. वहीं पिछले चुनाव में कांग्रेस का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया था. कांग्रेस का एक भी प्रत्याशी जीत दर्ज नहीं कर सका.
फाइनल वोटर लिस्ट जारी
इससे पहले सोमवार (6 जनवरी) को भारत निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी करते हुए बताया कि कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता पंजीकृत हैं. इसमें से 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता हैं.
आप ने लगाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का आरोप
बता दें कि 4 जनवरी आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ने जामनगर हाउस में नई दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर कथित मतदाताओं के नाम हटाए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. उनके आरोपों को नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी ने निराधार बताया है.
नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी के एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर आरोपों को निराधार बताया गया है. पोस्ट में कहा गया है, "राज्यसभा सांसद संजय सिंह का आरोप है कि जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ), नई दिल्ली ने आपत्तिकर्ताओं का विवरण नहीं दिया और दावा किया कि डीईओ जानबूझकर मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटा रहे हैं, यह तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है और निराधार है.
ये भी पढ़ें
Delhi Election 2025: दिल्ली BJP ने बनाया अरविंद केजरीवाल के घर का 3D मॉडल, लगाए भ्रष्टाचार के आरोप