चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस का 'ऑपरेशन क्रैकडाउन', 400 से ज्यादा अपराधी पकड़े
Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले खास अभियान चलाकर दिल्ली पुलिस अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. अब तक पुलिस ने 400 से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस पूरी ने अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पश्चिम जिले में 'ऑपरेशन क्रैकडाउन' के तहत एक से 15 दिसंबर के बीच 81 भगोड़े अपराधियों सहित 415 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
उत्तर पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिषेक धानिया ने बताया कि 15 दिन चले इस अभियान में 1,500 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे और इसका उद्देश्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना और आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है. अधिकारी ने बताया कि टीमों ने 81 भगोड़े और पैरोल पाकर फरार हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
ये था पुलिस का लक्ष्य
डीसीपी धानिया ने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य चोरी, लूट और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल लोगों को पकड़ना था. इस दौरान संगठित अपराध से जुड़े 21 लोगों को पकड़ा गया, जिनमें शराब तस्करी, जुआ, नशीले पदार्थ और सड़क पर होने वाले अपराधों में लिप्त लोग शामिल हैं.
53 नाबालिगों को भी पकड़ा
डीसीपी ने आगे बताया कि कार्रवाई के दौरान मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में 61 लोगों को गिरफ्तार किया गया और विभिन्न मामलों में वांछित 53 नाबालिगों को पकड़ा गया, जिनमें से 18 जघन्य अपराधों में शामिल थे. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन मंचों के माध्यम से आपराधिक गतिविधियों के महिमामंडन पर लगाम लगाने के लिए 67 लड़कों के सोशल मीडिया अकाउंट निष्क्रिय किए गए. इसके अलावा 22 अवैध हथियार और कारतूस जब्त किए गए और 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
डीसीपी ने ये भी बताया कि सशस्त्र अधिनियम के मामलों में शामिल 81 लोगों के खिलाफ निवारक उपाय किए गए. अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के 44 मामलों की जांच करते हुए 31 लोगों को और झपटमारी के 73 मामलों में 55 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें
14 CAG रिपोर्ट सदन के पटल पर रखें, LG विनय सक्सेना ने CM आतिशी को लिखा पत्र