Delhi Assembly Election 2025:  देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच अवैध बांग्लादेशियों के सिंडिकेट का मामला में दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के रिठाला से MLA महेंद्र गोयल को नोटिस जारी किया है. दिल्ली पुलिस ने पाया है कि अवैध बांग्लादेशियों के डॉक्यूमेंट में विधायक के हस्ताक्षर और मुहर हैं और इसी को लेकर AAP विधायक से पूछताछ करनी है. इस नोटिस पर विधायक महेंद्र गोयल ने कहा कि नोटिस मिलना चुनावी स्टंट है और महेंद्र गोयल गलत काम नहीं करता है. हिंदू-मुसलमान करने के लिए ये नोटिस भेजा गया है.


आम आदमी पार्टी के विधायक ने कहा, "मुझे कानून पर पूरा विश्वास है. गृहमंत्री की मिलीभगत से अवैध बांग्लादेश भारत आते हैं.. केंद्र सरकार जबाव दे कि बीते 10 सालों में कितने अवैध बांग्लादेशियों के वापस भेजा गया है". महेंद्र गोलय ने कहा कि नोटिस मिलने से चुनाव में रूष्ट व्यक्ति भी हमें बढ़चढ़ कर वोट करेगा. अरविंद केजरीवाल दिल्ली और देश से मोहब्बत करते हैं और आपलोग (बीजेपी ) नफरत की बात करती है और नफरत मिटा देगी. 

विधायक ने नोटिस को बताया चुनावी स्टंट


विधायक ने कहा कि चुनाव में नॉमिनेशन के समय ऐसा नोटिस चुनावी साजिश है. हमें शाम 5 बजे पुलिस वाले नोटिस देने घर आए थे. जिसे मेरे बेटे ने रिसीव किया. पुलिस वालों ने कहा कि साढ़े 5 बजे साकेत पुहंचना है  बांग्लादेशी कहां से आते हैं सीमाओं से आते हैं जहां कड़ा पहरा BSF का रहता है. इसमें देश के गृहमंत्री की मिलीभगत है. सिर्फ चुनाव के समय ऐसे बाते आती हैं.महेंद्र गोयल ने दावा किया कि दिल्ली चुनाव में AAP पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी. 


देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों चुनावी गहमागहमी से सराबोर है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी चौथी बार सत्ता में वापसी के लिए पुरजोर कोशिशों में लगी हुई है. वहीं, विपक्षी दल राजनीतिक जमीन मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इसी सियासी खींचतान के बीच AAP के लिए एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है.  


बांग्लादेशियों को शरण देने का गंभीर आरोप


रिठाला से पार्टी विधायक महेंद्र गोयल पर अवैध बांग्लादेशियों को शरण देने का गंभीर आरोप लगा है. दिल्ली पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. मामले की जांच में जो दस्तावेज़ बरामद हुए हैं, उनमें विधायक महेंद्र गोयल के हस्ताक्षर और उनकी नाम की मुहर पाई गई है. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये दस्तावेज़ असली हैं या फर्जी. 


ये भी पढ़ें: 'बीजेपी ने चुनाव बाद झुग्गियों को तोड़ने का बनाया प्लान', अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा