Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से 'इंडिया' गठबंधन में शामिल पार्टियों से समर्थन मिलने के दावे पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है. दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि INDIA गठबंधन की किसी भी पार्टी ने अभी तक AAP को आधिकारिक समर्थन नहीं दिया है.


देवेंद्र यादव ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल जी को एहसास है कि दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है. अब हड़बड़ाहट कहें या इसमें उनकी बेचैनी या असुरक्षा कहें, वो कोशिश कर रहे हैं कि कांग्रेस ढंग से चुनाव न लड़े ताकि उनको फायदा मिल सके, इसलिए वह ऐसा कर रहे हैं.''






अलायंस के किसी नेता से ये बयान दिलवा देते हैं-देवेंद्र यादव


दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए आगे कहा, ''हमारे अलायंस की जो पार्टियां हैं, उसके किसी एक नेता को ये पकड़ लेते हैं और उनके द्वारा बयान दिलवा देते हैं जबकि आधिकारिक तौर पर अलायंस के किसी भी पार्टनर ने इस तरीके का कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है.''


हम मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं- देवेंद्र यादव


उन्होंने कहा, ''दूसरी बात स्पष्ट है कि लोकसभा चुनाव में हमारा अलायंस था, लेकिन आज जब दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं तो हम मजबूती से अपने पूरे दमखम के साथ उतरे हैं. चाहे वो हमारे उम्मीदवार हों चाहे वो हमारी न्याययात्रा जैसी आउटरीच का प्रोग्राम हो. हम सभी 70 की 70 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे हैं.'' 


जमीन खिसकती देख सेफ जगह ढूंढ रहे केजरीवाल- देवेंद्र यादव


देवेंद्र यादव ने आगे कहा, ''मुझे नहीं लगता है कि इस तरीके की 'न्याययात्रा' किसी पार्टी या किसी नेता ने की है. अरविंद केजरीवाल जी निश्चित ही इन सब चीजों से बौखलाहट में और अपनी जमीन खिसकती देख न सिर्फ वो अपने लिए सेफ जगह ढूंढ रहे हैं बल्कि कोशिश कर रहे हैं कि कांग्रेस को किस तरीके से इस चुनाव से बाहर किया जा सके.''


दिल्ली में कब है विधानसभा चुनाव?


बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को एक ही चरण में होगा. चुनाव नतीजों का ऐलान 8 फरवरी को होगा. चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही दिल्ली में चुनाव 'आदर्श आचार संहिता' लागू है.


ये भी पढ़ें:


आतिशी ने दिल्ली में BJP के CM चेहरे के लिए लिया चौंकाने वाला नाम, कहा- आज शाम हो जाएगा फैसला