Delhi Election 2025: 'दिल्ली कांग्रेस को हल्के में लेना पड़ेगा भारी', देवेंद्र यादव का बड़ा दावा
Delhi Poll 2025: देवेंद्र यादव के मुताबिक कांग्रेस की पहली सूची में मजबूत प्रत्याशियों के नाम देखकर बीजेपी और आप वाले घबरा गए हैं. जबकि कांग्रेस द्वारा 49 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी को लेकर शुक्रवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विरोधी दोनों पार्टियों के नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिहाज से कांग्रेस को को आंक रहे थे, लेकिन दिल्ली न्याय यात्रा की सफलता ने उन्हें अहसास करा दिया है कि कांग्रेस को हल्के में नहीं लिया जा सकता.
देवेंद्र यादव के मुताबिक आम आदमी पार्टी और बीजेपी जो दिल्ली कांग्रेस को कम आंक रही थी, दिल्ली न्याय यात्रा की सफलता के बाद दोनों पार्टियों को दिल्ली में पार्टी की मौजूदगी और मजबूती का अहसास हो चुका है.
'AAP के कई नेता चुनाव नहीं लड़ना चाहते'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अभी 70 में से सिर्फ 21 उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस प्रत्याशियों के पहली सूची जारी होते ही अवसरवादी बीजेपी और आम आदमी पार्टी में सुगबुगहाट शुरू हो गई है. जबकि अभी कांग्रेस द्वारा 49 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है. आम आदमी पार्टी के अधिकतर उम्मीदवार अपनी सीट बदल रहे हैं या अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार के कारण चुनाव ही नहीं लड़ना चाहते हैं.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी करके केंद्रीय नेतृत्व ने पूरा संतुलन रखा है. 21 विधानसभाओं के उम्मीदवारों के नाम घोषित होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता जोश और उत्साह से सरोबार हैं. उन्होंने कांग्रेस के सभी घोषित उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं चुनावों में जीत की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी.
सभी सीटों पर उतारेंगे मजबूत प्रत्याशी
देवेंद्र यादव कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा होने के बाद कहा कि हम किसी भी तरह किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे, जिसका खुलासा मैंने दिल्ली न्याय यात्रा के दौरान कर दिया था. उन्होंने कहा कि अभी हमने 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है तथा बची हुई सीटों पर चर्चा करके शीघ्र ही क्रमवार उनकी घोषणा भी करेंगे. कांग्रेस पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह गंभीर है और सभी 70 विधानसभाओं में जीतने वाले उम्मीदवार उतारेगी.